गाडरवारा महाविद्यालय में बीपीओ नॉन-वॉइस मॉड्यूल्स प्रशिक्षण संपन्न

गाडरवारा। स्थानीय शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 22 दिनों तक चलने वाला बीपीओ नॉन-वॉइस मॉड्यूल्स प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस प्रशिक्षण में कुल 50 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। समापन अवसर पर सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र वितरित किए गए।
समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष शैलेंद्र जैन, प्राचार्य डॉ. पी.एस. कौरव तथा प्रधानमंत्री कौशल केंद्र के डायरेक्टर कमल साहू विशेष रूप से उपस्थित रहे। जनभागीदारी समिति अध्यक्ष शैलेंद्र जैन ने कार्यक्रम में छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार के कौशल विकास प्रशिक्षण आयोजित किए जाएंगे, जिससे छात्र-छात्राओं को रोजगारपरक अवसर प्राप्त हों।
स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के प्रभारी डॉ. सुनील शर्मा ने आयोजन के महत्व की जानकारी दी और कार्यक्रम का संचालन डॉ. कमलेश डेहरिया ने किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालन के लिए प्रियराज यादव ,अजीत कहार, हंसा पाठक,वैष्णवी दशोरे, यश साहू एवं प्रधानमंत्री कौशल केंद्र की प्रशिक्षक स्वाति जैन एवं मुस्कान राजपूत को भी सम्मानित किया
इस अवसर पर सेवानिवृत्त प्राध्यापक आर. के. कौरव, प्रो. सुनील पालीवाल,प्रो एन.पी. वर्मा, प्रो. एस. के. नायक, डॉ. अर्चना शर्मा, डॉ. शारदा भिंडे , डा. सतीश अग्निहोत्री,भी उपस्थित रहे।