गाडरवारा : मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने सुनी जनसमस्याएँ, परिजनों को दिया सहायता राशि का चेक

गाडरवारा। सेवा सदन, लक्ष्मी टाउनशिप गाडरवारा में मध्यप्रदेश शासन के शिक्षा एवं परिवहन मंत्री तथा गाडरवारा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक राव उदय प्रताप सिंह ने गुरुवार को वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों, पार्टी पदाधिकारियों एवं विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आए गणमान्य नागरिकों व ग्रामीणजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की समस्याओं को विस्तार से सुना और उनके निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए।
पीड़ित परिवारों को आर्थिक मदद
इस अवसर पर मंत्री सिंह ने ग्राम गरधा निवासी श्री नीतेश पिता श्री नारायण सिंह कोरी एवं ग्राम जमाड़ा निवासी श्री अनिल पिता श्री परसोत्तम ठाकुर के पानी में डूबने से हुए आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने दोनों पीड़ित परिवारों को मध्यप्रदेश शासन की ओर से स्वीकृत चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि के चेक प्रदान किए।
स्वास्थ्य लाभ की कामना
इसके अतिरिक्त मंत्री सिंह ने नगर गाडरवारा में श्री सतीश कौरव के निवास पर पहुँचकर उनके पूज्य पिताजी से सौजन्य भेंट की और शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।