गाडरवारा: मंत्री उदय प्रताप सिंह ने चीचली क्षेत्र में आमजनों से मुलाकात कर दी श्रद्धांजलि, श्रीमद्भागवत कथा में हुए शामिल
गाडरवारा विधानसभा क्षेत्र के चीचली नगर में स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह ने आमजनों से मुलाकात की, शोकाकुल परिवारों को संवेदना दी और कोठिया (मऊ) में श्रीमद्भागवत कथा में शामिल हुए।

गाडरवारा (अब्दुल फिरोज खान बबलू)। मध्यप्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह ने रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के नगर चीचली एवं आसपास के ग्रामों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने आम नागरिकों से भेंट की, शोक संतप्त परिवारों से मुलाकात कर संवेदनाएं व्यक्त कीं और सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए।
शोक संतप्त परिवारों से की मुलाकात
मंत्री उदय प्रताप सिंह ने डॉ. चंद्रकांत गुप्ता, के.एल. साहू के निवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इसके साथ ही उन्होंने ग्राम सूखा खैरी में निखिल कौरव के निवास पर एवं ग्राम आडेगांव खुर्द में रंजीत कौरव के घर पहुंचकर शोकाकुल परिजनों से भेंट की और अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं।
चीचली एवं आसपास के ग्रामों में सौजन्य भेंट
अपने दौरे के दौरान मंत्री श्री सिंह ने नगर चीचली में श्रीमती माया ताम्रकार के निवास पर पहुंचकर सौजन्य भेंट की।
इसके अतिरिक्त उन्होंने ग्राम कोठिया (मऊ) में नारायण सिंह कौरव के निवास पर आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में शामिल होकर धार्मिक अनुष्ठान में सहभागिता की।
जनसंपर्क और संवेदना का संदेश
मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कहा कि –
“जनता से संवाद और उनके सुख-दुख में साथ रहना ही जनप्रतिनिधि का पहला दायित्व है। समाज की सेवा और श्रद्धा भाव से जुड़ाव ही हमारे कार्य का उद्देश्य है।”







