मध्य प्रदेश
गाडरवारा: पेंशनरों संघ द्वारा शिक्षक महेश अधरुज का विदाई सम्मान समारोह

गाडरवारा।
पेंशनरों संघ गाडरवारा द्वारा 31 अगस्त को एम्पायर पैलेस में विदाई सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिक्षक महेश अधरुज को शाल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
पेंशनरों संघ ने अधरुज जी का संगठन में स्वागत करते हुए उनके योगदान की सराहना की।
इसे भी पढ़े-मंत्री उदय प्रताप सिंह ने गाडरवारा में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया
कार्यक्रम में महेश नेमा, रमेश शर्मा, एम.एल. रसे, एल.एन. दीक्षित, विष्णु प्रसाद ढीमोले, अनिल स्थापक, आर.सी. मिढ़ोतिया, विनोद कौरव, गणेश रूसिया, गुंची लाल कोष्टि, सुरेश शर्मा सहित कई पेंशनर उपस्थित रहे।
इस अवसर पर उपस्थित सभी सदस्यों ने अधरुज जी को नए जीवन अध्याय के लिए शुभकामनाएँ दीं।