गाडरवारा पुलिस की बड़ी सफलता: ट्रैक्टर-ट्राली, रोटरवेटर और मोटरसाइकिल चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार
₹7.75 लाख का मशरूका बरामद

गाडरवारा। नरसिंहपुर पुलिस ने चोरी की वारदातों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से ट्रैक्टर-ट्राली, रोटरवेटर और मोटरसाइकिल सहित कुल ₹7,75,000 मूल्य का मशरूका बरामद किया गया है। यह सफलता पुलिस अधीक्षक डॉ. ऋषिकेश मीना के मार्गदर्शन, एएसपी संदीप भूरिया और एसडीओपी रत्नेश मिश्रा के निर्देशन में थाना गाडरवारा पुलिस ने हासिल की।
घटना का विवरण
दिनांक 6 सितंबर 2025 को सूरज राय निवासी गुड़ बाजार सालीचौका ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके खेत (बसुरिया रोड सालीचौका) से ट्रैक्टर-ट्राली चोरी हो गई है। रिपोर्ट पर अपराध धारा 303(2) बी.एन.एस. के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।
आरोपी की गिरफ्तारी
जांच के दौरान पुलिस ने अमित उर्फ गज्जू ठाकुर (उम्र 22 वर्ष), निवासी डंगरयायी थाना बनखेड़ी जिला नर्मदापुरम को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया। सख्त पूछताछ में आरोपी ने ट्रैक्टर-ट्राली चोरी करना स्वीकार किया।
इसके बाद गहन पूछताछ में आरोपी ने बसुरिया रोड से एक रोटरवेटर और गाडरवारा रेलवे स्टेशन से सीटी-100 मोटरसाइकिल चोरी करना भी कबूल किया।
बरामद मशरूका
- ट्रैक्टर-ट्राली – ₹6,50,000
- रोटरवेटर – ₹1,00,000
- मोटरसाइकिल (सीटी-100) – ₹25,000
कुल मूल्य: ₹7,75,000
Also Read-नरसिंहपुर एसपी डॉ. ऋषिकेश मीना ने किया शातिर मोटरसाइकिल चोर गिरोह का खुलासा
टीम की सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी गाडरवारा निरीक्षक विक्रम रजक सहित
- उप निरीक्षक वर्षा धाकड़,
- सउनि विक्रम परमार,
- प्रधान आरक्षक करण ठाकुर, शिवकुमार नौरिया, रामगोपाल,
- आरक्षक राजेन्द्र धाकड़, हरिशंकर पटवा, जमना प्रसाद रजक, हेमराज कुशवाहा, बालकृष्ण रघुवंशी,
- महिला आरक्षक सोमवती कतिया,
- सैनिक राजेश कौरव, हेमराज पटेल, सुभाष सोनी
की मुख्य भूमिका रही।