गाडरवारा पुलिस की बड़ी कार्रवाईः 5 किलो अवैध गांजा के साथ युवक गिरफ्तार, ऑपरेशन ‘ईगल क्लॉ’ में मिली सफलता
नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा में पुलिस ने ऑपरेशन ‘ईगल क्लॉ’ के तहत 5 किलो अवैध गांजा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। आरोपी से बाइक बरामद, एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज।

गाडरवारा /नरसिंहपुर। जिले में मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है। पुलिस अधीक्षक डॉ. ऋषिकेश मीना के निर्देशन में चल रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन ईगल क्लॉ” के तहत गाडरवारा थाना पुलिस ने शनिवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। टीम ने 5 किलो अवैध गांजा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी से एक बिना नंबर की हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है। जब्त किए गए मादक पदार्थ और वाहन की कुल कीमत करीब 1 लाख रुपये बताई जा रही है।
कामती रोड पर दबिश, युवक गिरफ्तार
थाना गाडरवारा पुलिस की टीम को 11 अक्टूबर 2025 की सुबह सूचना मिली कि एक युवक कामती रोड स्थित शनि मंदिर के पास संदिग्ध अवस्था में घूम रहा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और संदेह के आधार पर युवक को रोका। जांच के दौरान उसके पास रखे थैले से 5 किलो अवैध मादक पदार्थ (गांजा) बरामद किया गया।
आरोपी की पहचान राहुल राजपूत पिता जीवन सिंह राजपूत (उम्र 22 वर्ष), निवासी तलापार, उदयपुरा थाना उदयपुरा जिला रायसेन के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके पर ही उसे गिरफ्तार कर लिया।
एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज
गाडरवारा थाना प्रभारी निरीक्षक विक्रम रजक ने बताया कि आरोपी राहुल राजपूत के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20(बी) के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह गांजा कहां से लाया और किसे सप्लाई करने वाला था।
‘ऑपरेशन ईगल क्लॉ’ के तहत लगातार सख्त कार्रवाई
नरसिंहपुर जिले में पुलिस अधीक्षक डॉ. ऋषिकेश मीना के निर्देशन में असामाजिक तत्वों, नशा तस्करों और अपराधियों के खिलाफ सघन अभियान “ऑपरेशन ईगल क्लॉ” चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जिले के सभी थाना क्षेत्रों में लगातार निगरानी और दबिश दी जा रही है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप भूरिया और अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) गाडरवारा रत्नेश मिश्रा के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई सफल रही।
टीम की विशेष भूमिका
इस कार्रवाई में थाना गाडरवारा प्रभारी निरीक्षक विक्रम रजक के नेतृत्व में
उप निरीक्षक अर्जुन सिंह बघेल,
प्रधान आरक्षक रामगोपाल सिंह राजपूत,
वरिष्ठ आरक्षक रूपेन्द्र चौबे,
अखिलेश पटेल,
बालकृष्ण रघुवंशी,
सुजीत बागरी,
शिवम पटैल,
दीपक राजपूत और
करन सिंह की विशेष भूमिका रही।
जिले में लगातार मिल रही सफलता
पुलिस ने बताया कि पिछले कुछ महीनों में मादक पदार्थों के खिलाफ कई बड़ी कार्रवाइयाँ की गई हैं। इस अभियान के चलते अब तक दर्जनों आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं और कई किलो गांजा, चरस और अन्य मादक पदार्थ जब्त किए जा चुके हैं।
पुलिस का कहना है कि नशे के कारोबार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। जिले में नशामुक्ति और अपराध नियंत्रण के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
मुख्य बिंदु:
- घटना स्थल: शनि मंदिर के पास, कामती रोड, गाडरवारा
- जब्त मादक पदार्थ: 5 किलो अवैध गांजा
- आरोपी: राहुल राजपूत पिता जीवन सिंह राजपूत (22), निवासी उदयपुरा, रायसेन
- जब्त सामान: बिना नंबर की हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल
- कुल कीमत: लगभग ₹1 लाख
- धारा: एनडीपीएस एक्ट 8/20(बी)







