क्राइममध्य प्रदेश

गाडरवारा पुलिस की नशे के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही: 36 पेटी अवैध शराब और स्कॉर्पियो वाहन जब्त

गाडरवारा पुलिस की कार्रवाई, 2 लाख 13 हजार की शराब पकड़ी गई

गाडरवारा। जिले में पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत गाडरवारा थाना पुलिस ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। देर रात संदिग्ध स्कॉर्पियो वाहन से भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की गई।

जब्त शराब और वाहन

  • देशी मसाला एवं प्लेन शराब – कुल 36 पेटी
  • कुल मात्रा – 329 बल्क लीटर
  • अनुमानित कीमत – लगभग ₹2,13,000
  • तस्करी में प्रयुक्त वाहन – स्कॉर्पियो (MP 49 C 2568)

वाहन की तलाशी के दौरान शराब से भरी पेटियां बरामद की गईं। वाहन चालक एवं मालिक अकलेश परते, निवासी खुरसीपार (उमरिया, धाना, गोटेगांव) के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी अधिनियम, 281 BNS और 184 एमव्ही एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

गाडरवारा पुलिस

पुलिस की सक्रियता

यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक डॉ. ऋषिकेश मीना के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप भूरिया तथा एसडीओपी गाडरवारा रत्नेश मिश्रा के मार्गदर्शन में की गई।

Also Read-ग्राम पंचायत रिछावर के सरपंच ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

टीम की सराहनीय भूमिका

थाना प्रभारी गाडरवारा निरीक्षक विक्रम रजक, उप निरीक्षक अमित गोटिया, अर्जुन सिंह बघेल, सउनि राजेश शर्मा, आरक्षक मोहन चौरे, रुपेन्द्र चौबे, सुजीत बागरी, बालकृष्णा रघुवंशी, ऐश्वर्य वेंकट, शिवम पटेल, कृष्णकांत गोपाले, अक्षय श्रीवास्तव, देवेन्द्र सोनवंशी, महेन्द्र वावरिया और हरिशंकर ने इस कार्यवाही में अहम भूमिका निभाई।

पुलिस अधीक्षक डॉ. ऋषिकेश मीना ने इस सफल कार्यवाही पर टीम की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे प्रयास जारी रखने के निर्देश दिए।

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!