गाडरवारा परिक्षेत्र में किया खंडस्तरीय पोषण माह का शुभारंभ

गाडरवारा। शासन के निर्देशानुसार माह सितंबर को पोषण माह के रूप में मनाने के निर्देश मिले हैं। जिसमें पूरे माह 17 सितंबर से 16 अक्टूबर तक पूरे परियोजना में आयोजन किया जाना है। इस संबंध में परियोजना साईंखेड़ा में खंडस्तरीय पोषण माह का शुभारंभ गाडरवारा परिक्षेत्र भामावार्ड एवं एमपीईबी कॉलोनी में किया गया। कार्यक्रमों में भामा वार्ड पार्षद सुरेन्द्र गूजर एवं संगीता पटैल पार्षद राजीव वार्ड एमपीईबी गाडरवारा उपस्थित थे। आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज में पोषण जागरूकता लाना है।
जिसके प्रयास महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा किए जा रहे हैं। पोषण माह के दौरान ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस, स्वसहायता समूह का उन्मुखीकरण, सामुदायिक संगठनों, ग्राम सभाओं की आयोजन में भूमिका व महत्व। आशा, एएनएम एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा गृहभेंट के माध्यम से प्रचार प्रचार करना है। परियोजना अधिकारी उमा बर्मन ने पोषण माह के दौरान विभिन्न सामुदायिक गतिविधियों के आयोजन की जानकारी दी।
माह के दौरान आठवें राष्ट्रीय पोषण माह की गतिविधियों के बारे में बताया गया। मोटापा नियंत्रण मंे चीनी, नमक एवं तेल का सीमित उपयोग कर अति पोषण कम करना है। प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा, पोषण भी पढ़ाई भी, नई शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण प्रीस्कूल शिक्षा को पोषण के साथ जोड़ना।
शिशु एवं बाल आहार प्रथाएं गर्भवती धात्री महिलाओं एवं छोटे बच्चों में सही आहार प्रेक्टिस को बढ़ावा देना। पोषण में पुरुषों की भागीदारी के अंतर्गत पोषण संबंधी जिम्मेदारियां में पुरुषों की सक्रिय भागीदारी स्थानीय खाद्य पदार्थ एवं उत्पादों को बढ़ावा देना। जिसमें पारंपरिक खाद्य व्यवहार को पुनर्जीवित कर बढ़ावा देना। सामुदायिक नवाचारों को प्रोत्साहित करना और स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना आदि है।
इस अवसर पर आंगनबाड़ी केंद्रों में प्रतिदिन निर्धारित थीम अनुसार पोषण गतिविधियों का आयोजन पूरे पोषण माह के दौरान किया जाएगा। जिसे जनांदोलन के रूप में करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने पोषण माह की थीम में बताया कि ऐड्रेसिंग ओबेसिटी, एक पेड़ मां के नाम, ईसीसीई में स्ट्रीमिंग होगी। उक्त अनुसार स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, पंचायत, उद्यानिकी एवं अन्य सभी विभागों के साथ जनांदोलन, प्रचार प्रसार कार्यक्रम किए जाएंगे।
कार्यक्रम में पर्यवेक्षक मंजू ठाकुर, पूनम ठाकुर, शिवानी नामदेव, अनुपमा विश्वकर्मा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाएं उपस्थिति रहीं। केंद्र की माताए,ं बच्चे, अभिभावक उपस्थित रहे। परियोजना के सभी 186 आंगनबाड़ी केंद्रों में आगे भी ऐसे आयोजन किए जाएंगें।







