गाडरवारा: “नवरात्रि सुरक्षा दल” के आई कार्ड वितरित, एसडीओपी रत्नेश मिश्रा रहे विशेष रूप से उपस्थित

गाडरवारा। आगामी शारदीय नवरात्रि महोत्सव को देखते हुए गाडरवारा में सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से “नवरात्रि सुरक्षा दल” का गठन किया गया है। इस दल के आई कार्ड का वितरण अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीओपी) रत्नेश मिश्रा की विशेष उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम का आयोजन “माई की महापंचायत” मंच के माध्यम से एसडीओपी कार्यालय में संपन्न हुआ।
माई की महापंचायत मंच का गठन
शहर की सभी दुर्गा उत्सव समितियों को एक मंच पर लाकर उनकी समस्याओं के समाधान और प्रशासनिक सहयोग सुनिश्चित करने के लिए हाल ही में “माई की महापंचायत” नामक संगठन का गठन किया गया था। इसके माध्यम से पुलिस प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा गया था।
नवरात्रि सुरक्षा दल के आई कार्ड वितरण
मंच के प्रयासों के परिणामस्वरूप पुलिस प्रशासन द्वारा “नवरात्रि सुरक्षा दल” के आई कार्ड तैयार कराए गए। इन कार्डों को गाडरवारा शहर की सभी दुर्गा उत्सव समितियों के अध्यक्ष एवं पदाधिकारीगणों को वितरित किया गया।
इन आई कार्ड का उद्देश्य—
- दुर्गा उत्सव समिति और पुलिस प्रशासन के बीच बेहतर सामंजस्य स्थापित करना।
- यातायात व्यवस्था में सहयोग प्रदान करना।
- सुरक्षा प्रबंधन को और सुदृढ़ करना।
- भीड़भाड़ और संभावित आपात स्थितियों में समन्वयकारी भूमिका निभाना।
पुलिस प्रशासन की भूमिका
आई कार्ड वितरण अवसर पर एसडीओपी रत्नेश मिश्रा ने कहा कि नवरात्रि महोत्सव के दौरान पुलिस प्रशासन और दुर्गा उत्सव समितियों की संयुक्त भागीदारी आवश्यक है। इससे न केवल श्रद्धालुओं को सुरक्षित वातावरण मिलेगा बल्कि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था पर समय रहते नियंत्रण पाया जा सकेगा।