गाडरवारा नगर पालिका में सफाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित

गाडरवारा। नगर पालिका परिषद गाडरवारा में स्वच्छता ही सेवा अभियान (सेवा पखवाड़ा) के अंतर्गत सफाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। यह शिविर नगर पालिका अध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा, सभापति शुभम राजपूत, सीएमओ वैभव देशमुख एवं सहायक यंत्री/नोडल अधिकारी सत्यम जाट के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
स्वास्थ्य विभाग की टीम रही मौजूद
यह शिविर 21 सितंबर 2025 को मंगल भवन में हुआ, जिसमें सिविल अस्पताल गाडरवारा की चिकित्सकीय टीम ने सफाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।
इस अवसर पर डॉ. पटैल, डॉ. ढिमोले, महिला चिकित्सक डॉ. कांची सोनी, लेब टेक्नीशियन पुष्पेंद्र पटैल, एनएनएम सरोज प्रजापति और वार्ड बॉय मनोज साहू की टीम ने परीक्षण किया।
सफाई मित्रों की देखभाल पर विशेष ध्यान
शिविर में नगर पालिका से संजय श्रीवास (सेनेटरी इंस्पेक्टर), अजय बाल्मीक (स्वच्छता पर्यवेक्षक), पंकज पटैल (कम्प्यूटर ऑपरेटर), सफाई सुपरवाइजर करण घारू, आकाश पिपरहा और प्रियंका बाल्मीक भी उपस्थित रहे।
सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत कार्यक्रम
शासन के निर्देशानुसार 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक गाडरवारा नगर पालिका में सेवा पखवाड़ा चलाया जा रहा है। इस दौरान हर वार्ड में विशेष सफाई अभियान, स्वच्छता जागरूकता गतिविधियाँ, स्वच्छता रैली, स्वास्थ्य शिविर, चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित होंगी।
साथ ही नाला-नालियों की सफाई, जल स्त्रोतों जैसे शक्कर नदी के छिड़ाव घाट और शनि मंदिर तालाब की सफाई भी की जाएगी।
यह अभियान 2 अक्टूबर को स्वच्छता दिवस के रूप में समापन होगा।