मध्य प्रदेश
गाडरवारा : टाउन-1 फीडर में मेंटेनेंस, कल 5 घंटे रहेगी बिजली कटौती
गाडरवारा 24 अगस्त को 5 घंटे बिजली बंद

गाडरवारा। बिजली विभाग ने जानकारी दी है कि रविवार, 24 अगस्त 2025 को टाउन-1 फीडर पर मेंटेनेंस का काम किया जाएगा। इस वजह से सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक कई इलाकों में बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
जिन क्षेत्रों में बिजली नहीं रहेगी
यशोदा नगर, आईटीआई कॉलोनी, हनुमान वार्ड, चावड़ी वार्ड, राधा वल्लभ वार्ड, भामा वार्ड, नर्मदा कॉलोनी, पलटन गंज, हॉस्पिटल रोड, वल्लभ मार्केट, छीपा तिग्डा और अलका टॉकीज क्षेत्र।
विभाग की अपील
बिजली विभाग ने लोगों से कहा है कि वे इस दौरान जरूरी इंतज़ाम पहले से कर लें, जैसे–
- पानी भरकर रखें
- मोबाइल व जरूरी उपकरण चार्ज कर लें
- अस्पताल व जरूरी काम के लिए बैकअप रखें