गाडरवारा: जीएसटी बचत उत्सव में मंत्री उदय प्रताप सिंह ने व्यापारियों व आमजन से किया संवाद | GST दरों में कटौती से मिलेगा लाभ
जीएसटी बचत उत्सव गाडरवारा में कैबिनेट मंत्री उदय प्रताप सिंह ने आमजन से किया संवाद

गाडरवारा (अब्दुल फिरोज खान बबलू)। जीएसटी बचत उत्सव के अंतर्गत नगर में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में प्रदेश के स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह ने व्यापारियों और स्थानीय नागरिकों से सीधा संवाद किया।
मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में आर्थिक सुधारों का नया दौर शुरू हुआ है। जीएसटी दरों में कटौती से न केवल व्यापारियों को लाभ होगा, बल्कि आम उपभोक्ता भी रोजमर्रा की वस्तुएं सस्ती होने का फायदा उठा पाएंगे।
उन्होंने लोगों से स्वदेशी और स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता देने की अपील की। मंत्री ने कहा—
“यह उत्सव आर्थिक सशक्तिकरण का प्रतीक है और दीपावली पर्व पर आमजन के जीवन व कारोबार में उल्लास और नई ऊर्जा का संचार करेगा।”
कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। मंत्री ने व्यापारियों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर जीएसटी सुधारों के फायदे गिनाए और उन्हें बदलावों का अधिकतम लाभ उठाने की प्रेरणा दी।
मुख्य बिंदु :
- जीएसटी दरों में कटौती से रोजमर्रा की वस्तुएं हुईं सस्ती
- स्वदेशी उत्पाद अपनाने से स्थानीय उद्योगों और कारीगरों को मिलेगा प्रोत्साहन
- व्यापारियों और उपभोक्ताओं ने इस पहल का स्वागत किया
- जीएसटी बचत उत्सव ने सरकार की नीतियों पर भरोसा और जागरूकता बढ़ाई