गाडरवारा: गन्ना उत्पादन तकनीकी कार्यशाला 20 सितंबर को, महाराष्ट्र के विशेषज्ञ देंगे मार्गदर्शन

गाडरवारा गन्ना उत्पादन। गाडरवारा क्षेत्र के गन्ना किसानों के लिए खुशखबरी है। नर्मदा शुगर मिल के तत्वावधान में पोडार सालीचौका प्रांगण में एक दिवसीय गन्ना उत्पादन तकनीकी कार्यशाला का आयोजन आगामी 20 सितंबर 2025, शनिवार, सुबह 10 बजे से किया जा रहा है।
इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य किसानों की आय बढ़ाने और गन्ना उत्पादन में प्रति एकड़ पैदावार को अधिकतम करने के लिए आधुनिक तकनीकों को अपनाने की दिशा में मार्गदर्शन देना है।
कार्यशाला में होने वाले सत्र
- सुबह 11:30 बजे : ड्रिप सिंचाई एवं AI आधारित तकनीक से गन्ना उत्पादन बढ़ाने के तरीके।
- दोपहर 12:30 बजे : गन्ना उत्पादन से जुड़ी उन्नत तकनीक और आधुनिक पद्धतियाँ।
- दोपहर 1:00 बजे : गन्ना क्रय नीति और सीजन में खरीद से संबंधित चर्चा।
- दोपहर 1:30 बजे : सभी विषयों पर खुला कृषक संवाद।
विशेष आकर्षण
इस कार्यशाला में महाराष्ट्र के प्रख्यात गन्ना विशेषज्ञ विशेष रूप से आमंत्रित किए गए हैं, जो गन्ना खेती में प्रयोग हो रही नवीनतम तकनीकों, पानी और उर्वरक प्रबंधन तथा रोग नियंत्रण की आधुनिक विधियों पर किसानों को मार्गदर्शन देंगे।
Also Read-जोगबनी–ईरोड के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस की नियमित सेवा 25 सितंबर से शुरू
नर्मदा शुगर मिल की अपील
नर्मदा शुगर मिल प्रबंधन ने क्षेत्र के सभी गन्ना कृषकों से अधिक से अधिक संख्या में इस कार्यशाला में शामिल होने की अपील की है, ताकि किसान नई तकनीकों को समझकर अपनी खेती में लागू कर सकें और उत्पादन व आय में बढ़ोतरी कर सकें।