गाडरवारा: गणेश उत्सव में बच्चों की नृत्य प्रतियोगिता, माहौल में छाया उल्लास

गाडरवारा।
मातृ शक्ति गणेश उत्सव समिति, एक्सचेंज ऑफिस के पास, द्वारा गणेश उत्सव के अवसर पर बच्चों के लिए नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कॉलोनी के छोटे-छोटे बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम के दौरान महिला और पुरुषों ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए तालियों से उनका हौसला बढ़ाया। नृत्य प्रस्तुतियों ने पूरे माहौल को उत्सवमय बना दिया।
इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राव शैलेश सिंह उपस्थित रहे। समिति के सदस्य प्रमोद श्रीवास्तव और प्रकाश बघेल ने आयोजन को सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराया।
गणेश उत्सव के दौरान इस तरह की सांस्कृतिक गतिविधियों ने बच्चों में जोश और आत्मविश्वास को बढ़ाया, वहीं समाज में आपसी सहयोग और उत्सव की भावना को भी मजबूत किया।