गाडरवारा को मिली सौगात: पहली बार रुकेगी अमृत भारत एक्सप्रेस, जनता एक्सप्रेस लाइव की खबर का असर
16601/16602 एरोड-जोगबनी अमृत भारत एक्सप्रेस जल्द होगी शुरू

गाडरवारा। गाडरवारा के यात्रियों के लिए ऐतिहासिक पल आने वाला है। रेलवे बोर्ड ने 16601/16602 एरोड–जोगबनी अमृत भारत एक्सप्रेस को मंजूरी दे दी है और इसके स्टॉपेज में गाडरवारा स्टेशन को शामिल किया गया है। यह गाडरवारा के लिए पहली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन होगी।
इससे पहले जनता एक्सप्रेस लाइव पर “गाडरवारा विकास से वंचित” शीर्षक से स्टेशन की उपेक्षा और यात्री सुविधाओं की कमी को लेकर खबर प्रकाशित की गई थी। स्थानीय नागरिकों का मानना है कि उसी का असर अब दिखाई दे रहा है और गाडरवारा को यह बड़ी सौगात मिली है।
ट्रेन का परिचालन और समय
रेल मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार, यह ट्रेन साप्ताहिक रूप से चलेगी:
- 16601 एरोड–जोगबनी अमृत भारत एक्सप्रेस – हर गुरुवार एरोड से प्रस्थान।
- 16602 जोगबनी–एरोड अमृत भारत एक्सप्रेस – हर रविवार जोगबनी से प्रस्थान।
गाडरवारा में इस ट्रेन का स्टॉपेज तय हुआ है।
- 16601 (एरोड से जोगबनी) – गाडरवारा आगमन सुबह लगभग 05:00 बजे।
- 16602 (जोगबनी से एरोड) – गाडरवारा आगमन सुबह लगभग 06:25 बजे।
प्रमुख स्टॉपेज
यह ट्रेन विजयवाड़ा, नागपुर, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, जबलपुर, कटनी, प्रयागराज, पटना, कटिहार समेत कई बड़े स्टेशनों पर रुकेगी।
गाडरवारा को मिलेगी सीधी कनेक्टिविटी
इस ट्रेन के माध्यम से गाडरवारा से अब सीधी यात्रा संभव होगी:
- दक्षिण भारत – चेन्नई, एरोड, विजयवाड़ा
- मध्य भारत – नागपुर, इटारसी, जबलपुर, कटनी
- उत्तर भारत और बिहार – प्रयागराज, वाराणसी, पटना, कटिहार, पुर्णिया, जोगबनी
Also Read-गाडरवारा विकास से वंचित! भाजपा राज में मिला सिर्फ इंतज़ार, कब खुलेगी रेलवे की आंखें?
यात्रियों में उत्साह
स्थानीय लोगों का कहना है कि गाडरवारा स्टेशन को यह नया स्टॉपेज मिलने से विकास की राह खुलेगी और हजारों यात्रियों को सीधा फायदा होगा। अब बिना ट्रेन बदले ही गाडरवारा से बिहार और दक्षिण भारत तक सफर आसान होगा।