गाडरवारा को मंत्री उदय प्रताप सिंह की सौगात: नपा को मिले 5 इलेक्ट्रिक कचरा वाहन
कैबिनेट मंत्री उदय प्रताप सिंह ने नगर पालिका को सौंपी चाबियाँ

मुख्य बिंदु
- गाडरवारा को मिले 5 इलेक्ट्रिक कचरा वाहन
- मंत्री उदय प्रताप सिंह ने नगर पालिका को सौंपी चाबियाँ
- स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा
- ईंधन की बचत और प्रदूषण में कमी आएगी
- कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व नागरिक रहे मौजूद
गाडरवारा। मध्य प्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह ने नगर को स्वच्छता की दिशा में बड़ी सौगात दी है। उन्होंने नगर पालिका अध्यक्ष पंडित शिवाकांत मिश्रा की मांग पर डोर टू डोर कचरा संग्रहण के लिए 5 इलेक्ट्रिक कचरा वाहन भेंट किए।
यह कदम नगर में स्वच्छता अभियान और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के साथ-साथ स्वच्छ भारत मिशन के लक्ष्यों को पूरा करने में सहायक होगा।
इलेक्ट्रिक व्हीकल शोरूम का शुभारंभ
इलेक्ट्रिक व्हीकल शोरूम विवेक एंटरप्राइज के उद्घाटन अवसर पर मंत्री ने यह वाहन नगर पालिका को सौंपे। इसके साथ ही उन्होंने ग्राहकों को भी इलेक्ट्रिक वाहन की चाबियाँ सौंपी और उन्हें सुरक्षित ड्राइविंग और हेलमेट के उपयोग का संदेश दिया।
स्वच्छता और ईंधन की बचत
इन इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग से न केवल ईंधन की बचत होगी बल्कि प्रदूषण में भी कमी आएगी। नगर में डोर टू डोर कचरा संग्रहण को और अधिक सुचारु व प्रभावी बनाने में यह पहल अहम भूमिका निभाएगी।
कार्यक्रम में मौजूद जनप्रतिनिधि
इस अवसर पर पूर्व विधायक नरेश पाठक, नपा पार्षद चंद्रकांत शर्मा, पार्षद प्रतिनिधि सतीश कौरव, मंगल जाटव, भाजपा नेता हंसराज मालपानी, अनिल लूनावत, मिनेन्द्र डागा, मुकेश मरैया, मोहरकांत पटेल, महेश मालपानी, मंडल अध्यक्ष नरेश कौरव, राजेश गुर्जर, दिग्विजय सिंह, नारायण राजपूत, अशोक सराठे, नारायण उपाध्याय, दिनेश मालपानी, अनिल गुप्ता, कमल ठाकुर, यशवंत गुर्जर, राकेश अग्रवाल सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता और नागरिक उपस्थित रहे।