गाडरवारा के वरिष्ठ समाजसेवी विश्वनाथ जी मोलासरिया का निधन, 18 सितंबर को निकलेगी अंतिम यात्रा

गाडरवारा (नरसिंहपुर)। नगर के माहेश्वरी समाज के प्रतिष्ठित एवं गल्ला व्यापारी आदरणीय श्री विश्वनाथ जी मोलासरिया का इंदौर में उपचार के दौरान इन्द्रा एकादशी के दिन निधन हो गया। सरलता और सहजता की प्रतिमूर्ति रहे श्री मोलासरिया का बैकुंठवास नगर के लिए अपूरणीय क्षति है।
सामाजिक एवं सांस्कृतिक जीवन
विश्वनाथ जी मोलासरिया का जीवन सदैव परोपकार, सेवा और समाजहित को समर्पित रहा।
- आप लायंस क्लब, आस्था क्लब, माहेश्वरी समाज संगठन और सरस्वती शिशु मंदिर में उच्च पदों पर रहकर सक्रिय रूप से कार्यरत रहे।
- स्थानीय कृषि मंडी में व्यवसायिक प्रतिनिधि के रूप में भी उन्होंने जनभावनाओं के अनुरूप कार्य किए।
- 1960 के दशक में उन्होंने भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का कार्य प्रारंभ किया और अपने साथियों स्व. शारदा जायसवाल, घनश्याम काबरा, भगवती शरण राजौरिया व शालग्राम अग्रवाल के साथ मिलकर बीमा योजनाओं के प्रति समाज का विश्वास बढ़ाया। उनके प्रयासों से बड़ी संख्या में लोगों ने बीमा से जुड़कर लाभ उठाया।
परिवार और व्यक्तिगत जीवन
आप सुनील, मनमोहन और शरद मोलासरिया के पूज्य पिता तथा अनिल और अशोक मोलासरिया के काकाजी थे। परिवार और समाज में आपकी भूमिका मार्गदर्शक और प्रेरणादायी रही।
अंतिम यात्रा
आपकी अंतिम यात्रा 18 सितंबर, गुरुवार को गाडरवारा के निज निवास, चावड़ी वार्ड से निकलेगी। नगर के विभिन्न सामाजिक, धार्मिक और व्यवसायिक संगठनों ने आपके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है और श्रद्धांजलि अर्पित की है।
श्रद्धांजलि
नगरवासियों ने कहा कि श्री विश्वनाथ जी मोलासरिया का व्यक्तित्व सेवा, सहजता और सौम्यता का अनोखा संगम था। उनके योगदान को समाज लंबे समय तक याद रखेगा।