गाडरवारा की महिला का कंकाल मिला, हत्या की आशंका
सुल्तानपुर एनएच-45 किनारे नाले में मिला शव, एक माह से भी पुराना बताया जा रहा

गाडरवारा /सुल्तानपुर। नरसिंहपुर जिले की गाडरवारा तहसील के चिरह गांव की रहने वाली रक्षा मिश्रा का कंकाल शनिवार को थाना सुल्तानपुर क्षेत्र में बरामद हुआ। ग्राम बगासपुर के पास एनएच-45 रोड किनारे झाड़ियों और नाले में मिले इस कंकाल ने इलाके में सनसनी फैला दी। पुलिस का मानना है कि शव एक माह से भी अधिक पुराना है और संभावना जताई जा रही है कि महिला की हत्या कर शव यहां फेंका गया है।
घटनास्थल पर कैसा मिला कंकाल
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नाले में मिले कंकाल की पूरी देह सड़-गल चुकी थी, केवल सिर और बाल सुरक्षित बचे थे। इन्हीं के आधार पर परिवार के सदस्यों ने शव की पहचान रक्षा मिश्रा के रूप में की। शव की हालत देखकर यह स्पष्ट हो रहा है कि मौत को कई दिन बीत चुके हैं।
पहले से दर्ज थी गुमशुदगी रिपोर्ट
मृतका के परिवारजनों ने बताया कि रक्षा मिश्रा की गुमशुदगी की रिपोर्ट नरसिंहपुर के फलोहा बड़ा थाना में करीब एक माह पहले दर्ज कराई गई थी। परिवार लगातार उसकी तलाश कर रहा था, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। शव मिलने की खबर पर परिवारजन घटनास्थल पहुंचे और पहचान की पुष्टि की।
पुलिस की तफ्तीश तेज
घटना की सूचना मिलते ही सुल्तानपुर पुलिस, नरसिंहपुर पुलिस और डॉग स्क्वॉड की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस अधिकारियों ने आसपास के क्षेत्र की बारीकी से जांच की और साक्ष्य जुटाए।
पुलिस का मानना है कि मामला हत्या से जुड़ा हो सकता है। हत्या कर शव को सुनसान नाले में फेंका गया, ताकि सड़-गल जाने के बाद पहचान न हो सके।
पुलिस क्या कह रही है
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि
- शव करीब 30 दिन या उससे अधिक पुराना है।
- महिला की पहचान गुमशुदा रिपोर्ट से मेल खा रही है।
- हत्या की आशंका पर जांच की जा रही है।
- परिवार और संदिग्धों से पूछताछ की जाएगी।
इलाके में दहशत
शव मिलने की सूचना फैलते ही क्षेत्र के ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे। महिला के कंकाल को देखकर लोगों में आशंका और दहशत का माहौल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।