गणेश उत्सव पर नगर पालिका की पहल – विसर्जन के लिए कृत्रिम कुंड तैयार, स्वच्छता अभियान जारी

संवाददाता सम्राट अंकित कुशवाहा
मंडीदीप। गणेश उत्सव को पर्यावरण संरक्षण के साथ मनाने के उद्देश्य से नगर पालिका परिषद मंडीदीप द्वारा विशेष पहल की जा रही है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमान प्रशांत जैन के निर्देशन में नगर निकाय सीमा क्षेत्र में गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन हेतु कृत्रिम कुंड तैयार किए जा रहे हैं।
आज इन कुंडों की साफ-सफाई का कार्य कराया गया। इस दौरान स्वच्छता निरीक्षक श्री जावेद खान ने जानकारी दी कि नगरवासियों को अनाउंसमेंट के माध्यम से सूचित किया गया है कि गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन केवल इन कृत्रिम कुंडों में ही किया जाए। इससे न केवल जल स्रोत प्रदूषण से सुरक्षित रहेंगे बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी सभी का योगदान रहेगा।
स्वच्छता टीम की उपस्थिति में की गई इस सफाई कार्रवाई में स्वच्छता नोडल श्री सतीश सहायक नोडल श्री मयूर तथा सफाई दल सक्रिय रूप से शामिल रहा।
नगर पालिका ने नगरवासियों से अपील की है कि स्वच्छ और स्वस्थ मंडीदीप बनाने में सहयोग दें और गणेश प्रतिमा विसर्जन हेतु बनाए गए कृत्रिम कुंडों का ही उपयोग करें।