गणेशोत्सव की धूम: सालीचौका नगर में स्कूलों और सार्वजनिक स्थानों पर स्थापित हुए श्री गणेश

संवाददाता अवधेश चौकसे
सालीचौका (नरसिंहपुर): गणेशोत्सव के पावन अवसर पर पूरे नगर में भक्ति और उल्लास का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है। सालीचौका नगर के विभिन्न मोहल्लों, संस्थानों और सार्वजनिक स्थलों पर भगवान श्री गणेश की छोटी-बड़ी प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। और घर-घर और पंडालों में गूंज रहे गणपति बप्पा मोरया के जयघोष ने माहौल को भक्तिमय बना दिया है।
आकर्षक सजावट और महाआरती
नगर में गणेश प्रतिमाओं की स्थापना के साथ ही जगह-जगह पंडालों को आकर्षक विद्युत साज-सज्जा से सजाया गया है। और युवा वर्ग ढोल-नगाड़ों की थाप पर महाआरती कर रहे हैं और श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसादी का आयोजन भी किया जा रहा है। दर्शन और पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है।
समितियों द्वारा गणेश स्थापना
इस बार नगर की कई समितियों ने गणेशोत्सव को विशेष रूप से मनाया है—
- गुप्ता मोहल्ला – न्यू आनंद गणेश उत्सव समिति (प्रथम वर्ष)
- गुड़बाजार (नटराज हॉस्पिटल के पास) – रिद्धि सिद्धि बाल गणेशोत्सव समिति (तृतीय वर्ष)
- महात्मा गांधी मेमोरियल स्कूल
- न्यू क्रिश्चियन स्कूल
- बसुरिया माध्यमिक शाला
- सांवरी नगर
इनके अलावा नगर में लगभग एक दर्जन से अधिक स्थानों पर और निजी घरों में भी श्रद्धा और उत्साह से गणेश प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं।
Also Read-गाडरवारा : एनटीपीसी समझौते को लागू करने की मांग पर किसान-मजदूरों ने सौंपा ज्ञापन, चेताया – 15 सितम्बर तक न मानी गई मांगे तो करेंगे धरना
श्रद्धा और उत्साह का माहौल
गणेश पंडालों में सुबह-शाम विशेष पूजा-अर्चना, आरती और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। और बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी उत्साहपूर्वक इस उत्सव में भाग ले रहे हैं।