गणेशोत्सव की धूम: गुप्ता मोहल्ला में श्री गणेश को अर्पित किए गए 56 भोग
नगर के विभिन्न मोहल्लों और मंदिरों में गणेश प्रतिमाओं के दर्शन हेतु उमड़ी भक्तों की भीड़

संवाददाता अवधेश चौकसे
सालीचौका (नरसिंहपुर)।
नगर में इस समय गणेशोत्सव की धूम मची हुई है। गली-गली में गणेश प्रतिमाओं की स्थापना के साथ श्रद्धालुओं में उत्साह का माहौल है। ढोल-नगाड़ों की गूंज, महाआरती और महाप्रसादी वितरण से नगर का वातावरण भक्तिमय हो उठा है।
गुप्ता मोहल्ला में पहली बार गणेश प्रतिमा, लगा 56 भोग
गुप्ता मोहल्ले में न्यू आनंद गणेश उत्सव समिति ने इस बार पहली बार श्री गणेश की प्रतिमा स्थापित की। विशेष अवसर पर डोल ग्यारस के दिन भगवान गणेश को छप्पन भोग अर्पित किए गए। मोहल्ले के प्रत्येक घर से अलग-अलग प्रकार के पकवान बनाकर भोग में सम्मिलित किए गए। इस अनूठी परंपरा से भक्तों में अपार उत्साह देखने को मिला।
गणेशोत्सव की धूम नगरभर में आकर्षक गणेश प्रतिमाएँ
- खेरापति मंदिर प्रांगण में खेरापति वाल गणेशोत्सव समिति ने आकर्षक प्रतिमा स्थापित की है।
- बगीचा दरबार में भी भक्तिमय माहौल है।
- पुलिस चौकी के सामने लगी प्रतिमा दर्शनार्थियों का विशेष आकर्षण बनी हुई है।
गणेशोत्सव के अंतिम चरण में नगरभर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है।
भक्तिमय माहौल
युवा और बच्चे ढोल-नगाड़ों की ताल पर झूमते हुए महाआरती में शामिल हो रहे हैं। समितियों द्वारा भक्तों को महाप्रसाद वितरित किया जा रहा है। धार्मिक रंग में रंगा यह उत्सव नगर की सामाजिक और सांस्कृतिक एकता को भी मजबूती दे रहा है।