मध्य प्रदेशशिक्षा/नौकरी
खेल दिवस पर समाजसेवी मुकेश बसेड़िया ने किया सम्मान
बेटियों की शिक्षा व सम्मान सर्वोपरि

संवाददाता अवधेश चौकसे
गाडरवारा/नरसिंहपुर। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर नगर के वरिष्ठ समाजसेवी एवं परशुराम सेना के जिला अध्यक्ष मुकेश बसेड़िया ने स्थानीय प्रतिभाओं को सम्मानित किया। अपने कार्यालय में आयोजित समारोह में नवीन विद्यालय की छात्राओं रोमिल ठाकुर और कौशर शेख, जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर खेल में अपनी प्रतिभा दिखाई है, को मेडल, ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
बेटियों की शिक्षा और खेल दोनों ज़रूरी – बसेड़िया
इस अवसर पर समाजसेवी मुकेश बसेड़िया ने कहा कि –
- “पढ़ाई के साथ खेल भी बेहद आवश्यक है। बेटियों ने हमेशा ही क्षेत्र और देश का नाम रोशन किया है।”
- “हम बेटियों की शिक्षा और सम्मान को सर्वोपरि मानते हैं और इसी दिशा में निरंतर प्रयासरत रहेंगे।”
उन्होंने आगे कहा कि यह पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है कि स्थानीय छात्राओं ने राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन किया है।
इसे भी पढ़े-शिक्षक दिवस2025: मध्य प्रदेश के 14 शिक्षकों को राज्य स्तरीय समारोह में सम्मानित किया जाएगा
विशिष्टजन रहे उपस्थित
सम्मान समारोह में शिक्षक संदर्भ समूह के राजेश गुप्ता, बीएसी पवन राजोरिया और सिराज अहमद सिद्धिकी भी मौजूद रहे। सभी ने दोनों छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।