खाद वितरण के दौरान तहसीलदार ने किसान को जड़ा थप्पड़, सवाल—कब समझेंगे अधिकारी किसानों की तकलीफें?
सागर जिले के देवरी में खाद वितरण के दौरान तहसीलदार प्रीति चौरसिया पर किसान को थप्पड़ मारने का आरोप। किसानों ने किया हंगामा, सरकार से कार्रवाई की मांग।

सागर (देवरी)। मध्य प्रदेश के सागर जिले की देवरी तहसील में सोमवार को कृषि उपज मंडी में खाद वितरण के दौरान विवाद हो गया। तहसीलदार प्रीति चौरसिया पर एक किसान को थप्पड़ मारने का आरोप लगा है।
जानकारी के अनुसार, खाद वितरण के पहले टोकन लेने के लिए भारी भीड़ उमड़ी थी। इसी दौरान धक्का-मुक्की में एक किसान का हाथ तहसीलदार से टकरा गया। इससे नाराज होकर उन्होंने किसान को थप्पड़ जड़ दिया।
मंडी में हंगामा, किसानों का विरोध
तहसीलदार के इस व्यवहार से नाराज किसानों ने मंडी परिसर में हंगामा किया। मौके पर पहुंचे एसडीएम मुन्नवर खान ने किसानों से बात कर माहौल शांत कराया।
एसडीएम ने बताया कि मंडी में यूरिया और डीएपी खाद का वितरण चल रहा था। उन्होंने कहा—“थप्पड़ मारने की बात गलत है, तहसीलदार ने किसी को नहीं मारा।”
तहसीलदार की सफाई – ‘हाथ से सिर्फ रोका था’
प्रीति चौरसिया ने कहा कि कुछ किसान लाइन में जोर-जबरदस्ती कर रहे थे, और टोकन छीनने की कोशिश कर रहे थे।
उन्होंने बताया—“मैंने किसी को थप्पड़ नहीं मारा, केवल हाथ से रोका ताकि व्यवस्था बनी रहे।”
किसानों की पीड़ा – ‘हम ही क्यों झेलें अपमान?’
किसानों ने कहा कि हर बार परेशानियां उन्हीं के हिस्से में आती हैं। खाद हो या सब्सिडी—अधिकारी हमेशा किसानों पर ही सख्ती दिखाते हैं।
उन्होंने सवाल उठाया—
“हम ही क्यों बनें अपमान के शिकार?
कब सुधरेंगी व्यवस्थाएं और कब समझेंगे अधिकारी किसानों की तकलीफें?”
सरकार से जवाबदेही की मांग
स्थानीय किसानों ने मध्य प्रदेश सरकार से खाद वितरण प्रणाली में सुधार की मांग की है। और उन्होंने कहा कि अधिकारी किसानों के साथ सम्मानजनक व्यवहार करें, और ऐसी घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की जाए।







