खाद की किल्लत पर किसानों का चक्का जाम, 2 घंटे रुका यातायात
"माखननगर में खाद की समस्या को लेकर किसानों ने तहसीलदार कार्यालय के सामने 2 घंटे चक्का जाम किया। राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ ने ज्ञापन सौंपा, तहसीलदार ने जल्द समाधान का दिया आश्वासन।"

संवाददाता राकेश पटेल इक्का
होशंगाबाद/माखननगर।
राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के माखननगर ब्लॉक अध्यक्ष सत्यम मीणा के नेतृत्व में सोमवार को किसानों ने खाद की समस्या को लेकर तहसीलदार कार्यालय के सामने चक्का जाम कर दिया। यह आंदोलन करीब दो घंटे तक चला, जिसमें बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए।
किसानों का आरोप है कि उन्हें समय पर खाद नहीं मिल पा रही है, जिससे उनकी फसलें प्रभावित हो रही हैं और उत्पादन पर बुरा असर पड़ रहा है। आंदोलन के दौरान किसानों ने जमकर नारेबाजी की और तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में किसानों ने कहा कि समय पर खाद उपलब्ध नहीं होने से फसल की उत्पादकता पर असर पड़ रहा है और इससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।
तहसीलदार ने किसानों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द खाद की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रशासन किसानों की परेशानी को समझता है और समाधान के लिए ठोस कदम उठाएगा।
राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के ब्लॉक अध्यक्ष सत्यम मीणा ने कहा कि जब तक किसानों की मांग पूरी नहीं होती, आंदोलन और संघर्ष जारी रहेगा।