क्यूट पटैल ने 92.8% अंक लाकर बोहानी का नाम किया रोशन, स्कूटी योजना में मिला सम्मान
क्यूट पटैल ने बोहानी के पीएम श्री राघव कृषि विद्यालय में 92.8% अंक पाकर स्कूटी योजना में पाई सफलता, शिक्षकों और परिवार ने दी बधाई।

नरसिंहपुर/बोहानी। पीएम श्री शासकीय राघव कृषि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोहानी की मेधावी छात्रा कु. क्यूट पटैल ने कक्षा 12वीं (एग्रीकल्चर विषय) में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय, परिवार और पूरे विकासखंड चावरपाठा का नाम गर्व से ऊँचा कर दिया है। उनकी इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर विद्यालय परिवार और क्षेत्रवासियों में हर्ष का माहौल है।
स्कूटी योजना के तहत मिला सम्मान
मध्य प्रदेश सरकार की ‘मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी स्कूटी योजना’ के अंतर्गत क्यूट पटैल को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिका अमीषा शर्मा ने उन्हें स्कूटी की चाबी प्रदान कर सम्मानित किया। यह कार्यक्रम 9 अक्टूबर 2025 को विद्यालय प्रांगण में संपन्न हुआ।
शिक्षकों ने दी बधाई और आशीर्वाद
कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षिका नैना शर्मा, शैलजा शर्मा, सुनीता विंकर, इंद्रजीत तराम, संजय मालवीय, मुदित कौरव सहित सभी शिक्षकगणों ने क्यूट पटैल की इस उपलब्धि पर बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
छात्रा के पिता श्री विनोद पटैल ने भी बेटी की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि यह पूरे परिवार और गाँव के लिए गर्व का क्षण है।
क्यूट बनीं क्षेत्र की प्रेरणा
क्यूट पटैल की सफलता से विद्यालय और पूरे चावरपाठा विकासखंड के छात्र-छात्राओं में उत्साह है। मेहनत, लगन और अनुशासन के बल पर उन्होंने साबित किया कि ग्रामीण क्षेत्र की छात्राएं भी हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा सकती हैं।







