कैबिनेट मंत्री उदय प्रताप सिंह ने सेवा सदन में सुनी जनसमस्याएँ, विकास कार्यों की समीक्षा भी की

गाडरवारा। सेवा सदन लक्ष्मी टाउनशिप में शनिवार को मध्य प्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री तथा गाडरवारा विधायक श्री उदय प्रताप सिंह ने आमजनों, जनप्रतिनिधियों और पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को उनके शीघ्र समाधान के निर्देश दिए।
जनसमस्याओं के त्वरित निराकरण का आश्वासन
मंत्री ने विशेष रूप से महिलाओं द्वारा प्रस्तुत समस्याओं को प्राथमिकता से लेते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता की हर समस्या का तत्काल निराकरण सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी आमजन को भटकना न पड़े, समस्याएँ स्थानीय स्तर पर ही हल हों।
विकास कार्यों की समीक्षा
मंत्री उदय प्रताप सिंह ने विधानसभा क्षेत्र में जारी विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और कहा –
“गाडरवारा विधानसभा को विकास की मुख्य धारा से जोड़ना मेरा संकल्प है। क्षेत्र की जनता को बेहतर से बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराना ही मेरा उद्देश्य है।”
उन्होंने नवरात्रि पर्व की तैयारियों की समीक्षा करते हुए नगर की समस्त दुर्गा समितियों के अध्यक्षों और अधिकारियों से चर्चा की। दुर्गा पंडालों में प्रतिमाओं की स्थापना, सुरक्षा व्यवस्था और श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर आवश्यक निर्णय लिए गए।
प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की योजनाओं का लाभ
मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जनता के लिए जनहितकारी योजनाएँ चला रहे हैं। इन योजनाओं से प्रदेश की जनता लाभान्वित हो रही है और गाडरवारा विधानसभा भी विकास की ओर अग्रसर है।
कार्यक्रम में मौजूद रहे गणमान्यजन
इस अवसर पर भाजपा नेता वीरेंद्र फौजदार, नपा अध्यक्ष पंडित शिवाकांत मिश्रा, मिनेन्द्र डागा, जिला पंचायत सदस्य ऋचा डब्बू स्थापक, मंडल अध्यक्ष चंद्रकांत शर्मा, शैलेंद्र जैन, आनंद दुबे, अशोक भार्गव, रीतेश राय, राजेश गुर्जर, मनोज पटैल, सुनील ठाकुर, संदीप पैगवार, राजकुमार गुर्जर सहित भाजपा कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।