मध्य प्रदेशराजनीति
कैबिनेट मंत्री उदय प्रताप सिंह का गाडरवारा दौरा 29 अगस्त को
लोकार्पण, सौजन्य भेंट और सामाजिक कार्यक्रमों में होंगे शामिल

गाडरवारा। मध्य प्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह आज, 29 अगस्त को गाडरवारा विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों और सौजन्य भेंटों में शामिल होंगे।
कार्यक्रम का विस्तृत विवरण इस प्रकार है –
- सुबह 11:00 बजे – वन परिक्षेत्र कार्यालय के लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
- दोपहर 12:30 बजे – सेवा सदन, लक्ष्मी टाउनशिप में जनप्रतिनिधियों एवं क्षेत्रीय गणमान्यजनों से सौजन्य भेंट।
- दोपहर 3:00 बजे – ग्राम कान्हरगांव में चौधरी चंद्रभान सिंह के निवास पर मुलाकात।
- 3:30 बजे – ग्राम महगवां कला में देवेंद्र कौरव के निवास पर भेंट।
- 4:00 बजे – ग्राम सीरेगांव में वीरेन्द्र राजपूत के निवास पर मुलाकात।
- 5:00 बजे – ग्राम सूखाखैरी में भागीरथ कौरव के निवास पर सौजन्य भेंट।
- 5:30 बजे – ग्राम चारगांव कला में दशरथ खिचरोलिया के निवास पर मुलाकात।
- 6:00 बजे – अंकित पाराशर के निवास पर सौजन्य भेंट।
- 7:00 बजे – लोलरी के लिए प्रस्थान।
इसके अतिरिक्त, मंत्री उदय प्रताप सिंह 31 अगस्त को भी कार्यक्रमों में शामिल होंगे –
- दोपहर 2:00 बजे – कृषि उपज मंडी में कुशवाहा समाज के कार्यक्रम में भागीदारी।
- 3:00 बजे – एक निजी मैरिज गार्डन में शिक्षक सेवानिवृत्ति कार्यक्रम (महेश अधरूज, सहायक शिक्षक) में शामिल होने के बाद नरसिंहपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।