केन्द्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने स्व. श्रीमती यशोदा पटेल को दी श्रद्धांजलि
परिजनों से भेंट कर उन्हें सांत्वना दी

नरसिहंपुर : बुधवार, अक्टूबर 8, 2025 केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव पहुंचे। उन्होंने स्व. श्रीमती यशोदा पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। केन्द्रीय मंत्री श्री चौहान ने प्रदेश शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास व श्रम मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल, पूर्व राज्यमंत्री श्री जालम सिंह पटेल, श्री सरदार सिंह पटेल व अन्य परिजनों से भेंट कर उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत पुण्य आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने और परिजनों को इस गहन दु:ख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। इस दौरान सांसद श्री चौधरी दर्शन सिंह, तेंदूखेड़ा विधायक श्री विश्वनाथ सिंह पटेल, गोटेगांव विधायक श्री महेन्द्र नागेश, श्री रामसनेही पाठक, अन्य जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक मौजूद थे।







