कुंवारे युवकों को शादी के जाल में फंसाने वाली ‘लुटेरी दुल्हन’ गिरफ्तार, सात फेरों के बाद लूटकर हो जाती थी फरार
गुरुग्राम में शादी के नाम पर ठगी करने वाली लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार। आरोपी महिला राजस्थान और यूपी में कई वारदातें कर चुकी है। पुलिस ने बड़ा खुलासा किया।

गुरुग्राम। राजस्थान और उत्तर भारत के कई जिलों में युवकों को शादी के नाम पर ठगने वाली कुख्यात लुटेरी दुल्हन काजल को पुलिस ने गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला अपने परिवार के साथ मिलकर फर्जी शादी करवाकर दूल्हों और उनके परिवार से गहने, नकदी और रुपये लूटकर फरार हो जाती थी।
गुरुग्राम पुलिस की मदद से राजस्थान के सीकर जिले की पुलिस ने मंगलवार रात छापेमारी कर महिला को पकड़ा। आरोपी काजल पिछले एक साल से लगातार ठिकाने बदल रही थी ताकि गिरफ्तारी से बच सके। पुलिस ने उसे सरस्वती एन्क्लेव की गली नंबर दो में किराये के मकान से दबोचा।

काजल मूल रूप से मथुरा जिले के गोवर्धन गांव की रहने वाली है। वह अपने परिवार के साथ मिलकर युवकों को शादी के नाम पर ठगने का संगठित नेटवर्क चला रही थी।
ऐसे करती थी ठगी की वारदात
काजल के पिता भगत सिंह, मां सरोज देवी, बहन तमन्ना और भाई सूरज पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं।
पुलिस जांच में सामने आया कि यह परिवार फर्जी रिश्तों के जरिए भोलेभाले युवकों से लाखों रुपये ऐंठता था।
26 नवंबर 2024 को सीकर जिले के दांतारामगढ़ थाने में ताराचंद जाट नामक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि जयपुर में भगत सिंह नाम के व्यक्ति ने उनके दोनों बेटों की शादी अपनी बेटियों काजल और तमन्ना से तय करवाई थी।

शादी की तैयारियों के नाम पर 11 लाख रुपये लिए गए। शादी के दो दिन बाद ही आरोपी परिवार गहने, कपड़े और नकदी लेकर फरार हो गया।
पुलिस पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ कि काजल और उसका परिवार कई राज्यों में इस तरह की वारदातें कर चुका है।
तकनीक से मिली सफलता
सीकर पुलिस ने मोबाइल लोकेशन, कॉल डिटेल्स और तकनीकी जानकारी की मदद से आरोपी तक पहुंच बनाई।
अब पुलिस काजल से पूछताछ कर उसके अन्य साथियों और नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है।







