उत्तर प्रदेशक्राइम
कालका एक्सप्रेस में फर्जी लोको पायलट गिरफ्तार, दो साल से कर रहा था ट्रेनों में मुफ्त सफर
इटावा रेलवे स्टेशन पर कालका एक्सप्रेस के इंजन से फर्जी लोको पायलट आकाश कुमार गिरफ्तार। दो साल से ट्रेनों में मुफ्त यात्रा कर रहा था, उसके पास यूनिफॉर्म, नकली आईडी और झंडी बरामद।

संवाददाता सनी लालवानी
इटावा। इटावा रेलवे स्टेशन पर कालका एक्सप्रेस के इंजन से एक फर्जी लोको पायलट को गिरफ्तार किया गया। आरोपी का नाम आकाश कुमार, निवासी फिरोजाबाद (कौसल्या नगर) बताया गया है। वह पिछले दो सालों से अलग-अलग ट्रेनों के इंजनों में खुद को लोको पायलट बताकर यात्रा कर रहा था।
लोको पायलट की वेशभूषा में पकड़
युवक ने यूनिफॉर्म पहनी थी, गले में नकली रेलवे आईडी कार्ड रखा था और हाथ में लाल-हरी झंडी लिए इंजन में बैठा था। असली लोको पायलट को शक हुआ और उसने इसकी जांच की।
बरामद सामान
आकाश के पास से लोको पायलट की यूनिफॉर्म, नकली आईडी कार्ड, नेमप्लेट, झंडियां और लॉगबुक बरामद हुई। उसने कबूला कि वह ट्रेन का किराया बचाने के लिए फर्जी ड्राइवर बनता था।
रेलवे सुरक्षा पर सवाल
आकाश ने एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों के इंजनों में बैठकर मुफ्त यात्रा की। मामला अब रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और जीआरपी की जांच में है।