कार्रवाई होने के साथ दिखना भी जरूरी : पुलिस अधीक्षक
अवैध कार्य करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई – डॉ. ऋषिकेश मीणा

नरसिंहपुर पुलिस अधीक्षक डॉ. ऋषिकेश मीणा ने कहा कि कानून सबके लिए समान है। मादक पदार्थ, जुआ-सट्टा और अवैध शराब पर होगी सख्त कार्रवाई।
नरसिंहपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ. ऋषिकेश मीणा ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए स्पष्ट कहा कि “कार्रवाई होने के साथ दिखना भी चाहिए।” उन्होंने कहा कि आम नागरिक हो या प्रभावशाली व्यक्ति, कानून सबके लिए समान है और अवैध गतिविधियों में शामिल किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।
एसपी मीणा ने बताया कि मादक पदार्थों का अवैध कारोबार, जुआ-सट्टा और अवैध शराब जैसी गतिविधियों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को इसके लिए सख्त निर्देश जारी किए हैं।
उन्होंने कहा कि पत्रकारों सहित समाज के हर वर्ग से संवाद स्थापित कर सही और सटीक सूचना मिलने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
विभिन्न जिलों का अनुभव
डॉ. मीणा ने जानकारी दी कि वे इससे पहले खंडवा, ग्वालियर और इंदौर जैसे बड़े जिलों में सेवाएं दे चुके हैं। हर जिले की परिस्थितियां अलग होती हैं, और नरसिंहपुर की स्थिति के अनुसार रणनीति बनाकर काम किया जाएगा।
उनका कहना था कि प्राथमिकता यह रहेगी कि हर शिकायतकर्ता और पीड़ित को न्याय मिले।
मौजूद रहे अधिकारी
पत्रकार वार्ता के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप भूरिया, आरआई मनोरमा पटेल सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।