कामेश अग्रवाल बने इटारसी केमिस्ट संगठन के नए अध्यक्ष, सर्वसम्मति से हुआ चयन

संवाददाता सनी लालवानी
इटारसी।
रविवार, 26 अक्टूबर 2025 को इटारसी केमिस्ट संगठन की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। लंबे समय से संगठन में अध्यक्ष का पद रिक्त था, जिसकी पूर्ति आज सर्वसम्मति से की गई। इस बैठक में सभी केमिस्ट साथियों की उपस्थिति में कामेश अग्रवाल को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया।
चुनाव प्रक्रिया और समिति का गठन
चुनावी कार्यकारिणी की अध्यक्षता राजकुमार बत्रा ने की। समिति में ललित अग्रवाल, सुन्नू बत्रा, भारत भूषण मिश्रा, संतोष अग्रवाल और अजीत जैन शामिल रहे। सभी ने मिलकर एकमत से कामेश अग्रवाल के नाम पर सहमति जताई और उन्हें संगठन का अध्यक्ष चुना गया।
विधायक डॉ. सीताशरण शर्मा ने दी बधाई
कार्यक्रम में विधायक डॉ. सीताशरण शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने नव-निर्वाचित अध्यक्ष को शुभकामनाएं दीं और संगठन के एकजुटता व सेवा भाव की सराहना की।
साथ ही लायंस क्लब के सदस्य और कई सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि भी इस अवसर पर मौजूद रहे।
कार्यक्रम में रहे अनेक गणमान्य अतिथि
कार्यक्रम में अशोक अग्रवाल (साईं कृष्णा रिसोर्ट), दीपक हरिनारायण अग्रवाल, राहुल चौरे, राजेंद्र सोनी, सुरेश नवलानी, और रेलवे अधिकारी सचिन शर्मा सहित कई अतिथि उपस्थित रहे।
सभी ने कामेश अग्रवाल को संगठन की बागडोर संभालने पर हार्दिक बधाई दी और भविष्य में संगठन को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने की कामना की।
संचालन और समापन
कार्यक्रम का संचालन राकेश दुबे ने किया। सभी सदस्यों ने संगठन में नई ऊर्जा और पारदर्शिता लाने की प्रतिबद्धता दोहराई।







