मध्य प्रदेशराजनीतिराष्ट्रीय
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के काफिले पर पथराव

रतलाम। मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के काफिले पर रविवार सुबह मांगरोल क्षेत्र में पथराव की घटना हुई। इस दौरान पटवारी की कार का शीशा टूट गया, लेकिन वे सुरक्षित रहे।
जानकारी के अनुसार, पटवारी ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ आंदोलन में शामिल होने के लिए रतलाम जा रहे थे। मांगरोल में धाकड़ समाज के लोगों ने उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। भीड़ ने काले झंडे दिखाए और नारेबाजी की। इसी दौरान किसी ने उनकी कार पर पत्थर फेंक दिया, जिससे शीशा टूट गया।
मौके पर मौजूद पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लिया और प्रदर्शनकारियों को हटाया। गनीमत रही कि पटवारी समय रहते वाहन से उतर गए और किसी को चोट नहीं आई। इसके बाद वे रतलाम की ओर रवाना हो गए।
इसे भी पढ़ें-Shahdol Brick Scam: 2500 ईंटों के लिए ₹1.25 लाख का बिल, फोटोकॉपी पर ₹4000! फिर सुर्खियों में अजब एमपी का गजब कारनामा







