कलेक्टर सोनिया मीना ने शिक्षकों की भूमिका को बताया महत्वपूर्ण, कहा- शिक्षकों के बिना नहीं बनता भविष्य

संवाददाता राकेश पटेल इक्का
नर्मदापुरम।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एसपीएम नर्मदापुरम में शिक्षक दिवस पर आयोजित सम्मान समारोह में कलेक्टर सोनिया मीना ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक केवल एक पद नहीं, बल्कि भविष्य गढ़ने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों की भूमिका सर्वोच्च है और शिक्षा क्षेत्र से जुड़ना उनके लिए गर्व की बात है।
कलेक्टर मीना ने कहा कि शिक्षकों को बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ उनके संस्कार और नैतिक मूल्यों के विकास पर भी ध्यान देना चाहिए। उन्होंने शिक्षकों से आग्रह किया कि वे बच्चों को पढ़ाने में व्यक्तिगत रुचि लें और उनकी ज्ञान ग्रहण करने की क्षमता को बढ़ाने की दिशा में कार्य करें।
कार्यक्रम में कलेक्टर ने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य और नवाचार करने वाले शिक्षकों को सम्मानित भी किया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सौजान सिंह रावत, जिला शिक्षा अधिकारी ज्योति प्रहलादि, डीपीसी डॉ. राजेश जायसवाल सहित बड़ी संख्या में शिक्षकगण उपस्थित रहे।
कलेक्टर सोनिया मीना ने कहा कि समय के साथ शिक्षण की तकनीक और दृष्टिकोण में बदलाव जरूरी है। बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ उनकी कैरियर काउंसलिंग की भी आवश्यकता है। उन्होंने भरोसा जताया कि नर्मदापुरम जिले में शिक्षा के क्षेत्र में नए प्रयोग और दिशा मिलकर एक उज्ज्वल भविष्य का मार्ग प्रशस्त करेंगे।