Uncategorized

कलचुरी वंश के आराध्य भगवान श्री सहस्त्रबाहु अर्जुन की जयंती सालीचौका में हर्षोल्लास से मनाई गई

दो दशक बाद आयोजित हुआ भव्य आयोजन, बड़ी संख्या में महिला शक्ति रही उपस्थित

संवाददाता अवधेश चौकसे

सालीचौका (नरसिंहपुर)।
कलचुरी कलार समाज के आराध्य देव भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन जी की जन्म जयंती सालीचौका में अत्यंत श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। यह आयोजन कलचुरी महिला समिति सालीचौका के तत्वावधान में श्री गोकुल पैलेस में संपन्न हुआ।

इस अवसर पर जिला कलचुरी महिला अध्यक्ष श्रीमती अर्चना चौकसे मुख्य अतिथि रहीं। कार्यक्रम में नगर पालिका गोटेगांव की उपाध्यक्ष श्रीमती श्रद्धा चौकसे, पार्षद श्रीमती रजनी राय और नरसिंहपुर महिला अध्यक्ष श्रीमती अंजू रार विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।

पूजन-अर्चन और अतिथियों का सम्मान

कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्री सहस्त्रबाहु जी के तैलीय चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन, पूजन-अर्चन और आरती से हुआ। तत्पश्चात अतिथियों का शाल, श्रीफल और पुष्पमालाओं से स्वागत-सम्मान किया गया।
कार्यक्रम को विशेष इसलिए भी माना जा रहा है क्योंकि करीब 20 वर्षों बाद सालीचौका में इस प्रकार का भव्य आयोजन हुआ, जिसमें अल्प सूचना पर भी समाज की महिला शक्ति बड़ी संख्या में एकत्रित हुई।

31 अक्टूबर को गोटेगांव में होगा अखिल भारतीय कलचुरी महिला सशक्तिकरण समारोह

इस अवसर पर अतिथियों ने घोषणा की कि आगामी 31 अक्टूबर को गोटेगांव में आयोजित होने वाले अखिल भारतीय कलचुरी महिला सशक्तिकरण एवं सम्मान समारोह में सभी महिला सदस्यों को आमंत्रित किया गया है।

महिला शक्ति की रही सक्रिय भागीदारी

कार्यक्रम में श्रीमती मीरा चौकसे, पुष्पा चौकसे, अनीता चौकसे, सरोज चौकसे, संध्या राय, संगीता राय, शर्मिला राय, पूजा चौकसे, दीपा राय, खुशबू राय, सीमा राय, वंदना चौकसे, अंजली राय, शीतल राय, नीतू राय, नंदिनी राय, पिंकी चौकसे सहित अनेक महिलाओं ने सक्रिय भूमिका निभाई।

इनकी रही प्रमुख भूमिका

कार्यक्रम को सफल बनाने में अनिता चौकसे/हैमराज चौकसे, संगीता/अवधेश चौकसे, दीपा/सुनील राय, तथा श्री गोकुल पैलेस के संचालक अमरीश राय (गोलू भैया) का विशेष सहयोग रहा।
इसके साथ ही युवा कलचुरी समाज के आयुष चौकसे (अध्यक्ष), शिवम् राय (जिला सचिव), रितिक राय, अर्पित चौकसे, शिवा राय आदि युवाओं का भी सराहनीय योगदान रहा।

मंच संचालन कु. आयुषी चौकसे ने किया और आभार प्रदर्शन श्रीमती अनिता चौकसे द्वारा किया गया।

 

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!