करेली में वीर भगत की सेना ने मनाया शहीद-ए-आजम भगत सिंह जयंती समारोह
शहीद भगत सिंह स्मारक, अंबेडकर वार्ड में हुआ आयोजन, संत महात्मा और जनप्रतिनिधियों ने दी श्रद्धांजलि

संवाददाता पूजा मालवीय
करेली। देश की आज़ादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीद-ए-आजम भगत सिंह की जयंती अवसर पर वीर भगत की सेना द्वारा भव्य समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम दिनांक 28 सितम्बर 2025 को शाम 4 बजे से शहीद भगत सिंह स्मारक, अंबेडकर वार्ड, करेली में संपन्न हुआ।
अतिथियों की उपस्थिति
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में श्री श्री 108 बालक दास जी महाराज, पूर्व राज्यसभा सांसद श्री कैलाश सोनी, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री रामसनेही पाठक, विहिप जिलाध्यक्ष श्री खुमान सिंह पटैल तथा करेली नपा अध्यक्षा श्रीमती सुशीला ममार उपस्थित रहे।
माल्यार्पण और श्रद्धांजलि
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने भगत सिंह के जीवन और उनके बलिदान पर प्रकाश डाला।
- श्री श्री 108 बालक दास जी महाराज ने कहा कि भगत सिंह युवाओं के आदर्श हैं, जिनका जीवन हर पीढ़ी को प्रेरणा देता है।
- पूर्व सांसद श्री कैलाश सोनी ने कहा कि भगत सिंह के बलिदान ने युवाओं में उस समय नई ऊर्जा और क्रांति की लहर पैदा की थी।
बड़ी संख्या में लोग रहे उपस्थित
इस कार्यक्रम में वीर भगत की सेना, नगर पालिका पार्षदगण, स्थानीय निवासी एवं समाजसेवी बड़ी संख्या में मौजूद रहे और शहीद भगत सिंह के बलिदान को नमन किया।