कफ सिरप कांड में गाडरवारा कांग्रेस ने, मृतक बच्चों को श्रद्धांजलि दी — स्वास्थ्य मंत्री की बर्खास्तगी की मांग तेज

गाडरवारा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में कफ सिरप पीने से 20 से अधिक मासूम बच्चों की मौत के दर्दनाक मामले ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया है। इस घटना के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने प्रदेशभर में कैंडल जलाकर मृतक बच्चों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
गाडरवारा की पुरानी गल्ला मंडी में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में नरसिंहपुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व विधायक सुनीता पटेल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए। सभी ने मृतक बच्चों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा और मोमबत्तियाँ जलाकर संवेदना व्यक्त की।
कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक सुनीता पटेल ने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि —
“सरकार की लापरवाही के कारण मासूमों की जान गई है, इसलिए डिप्टी सीएम एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल को तत्काल बर्खास्त किया जाना चाहिए।”
उन्होंने दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई और पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने की मांग की। कांग्रेस ने इस घटना को ‘स्वास्थ्य तंत्र की नाकामी’ बताया और कहा कि राज्य सरकार इस त्रासदी की जिम्मेदारी से नहीं बच सकती।
इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार की जनस्वास्थ्य नीति और दवा नियंत्रण प्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों, इसके लिए ठोस कदम उठाए जाएं।