एसडीएम चंद्रशेखर श्रीवास्तव ने किया मंडीदीप में कृत्रिम विसर्जन कुंड का किया निरीक्षण

संवाददाता सम्राट अंकित कुशवाहा
मंडीदीप। गणेश उत्सव को पर्यावरण संरक्षण के साथ मनाने के उद्देश्य से नगर पालिका परिषद मंडीदीप द्वारा विशेष पहल की जा रही है। एसडीएम गोहरगंज श्रीमान चंद्रशेखर श्रीवास्तव के आदेश अनुसार, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमान प्रशांत जैन के निर्देशन में नगर निकाय सीमा क्षेत्र में गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन हेतु कृत्रिम कुंड तैयार किए जा रहे हैं। एवं सफाई कार्य किया जा रहा है
झिरिया घाट वार्ड क्रमांक 1 में स्थित कुंड पर भगवान श्री गणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाना है किसी अन्य स्थान पर प्रतिमाओं का विसर्जन नहीं किया जाएगा झिरिया घाट के पास एनजीटी के निर्देश अनुसार जल को प्रदूषित होने से रोकने के लिए एक कृत्रिम बड़ा विसर्जन कुंड का निर्माण किया गया है नगर के समस्त वार्डों से भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमा लेकर आने वाले नागरिकों के लिए हाइड्रा की व्यवस्था की गई है स्थानीय लोग भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमा को विसर्जन कुंड के पास लाकर नगर पालिका के द्वारा निर्मित कुंड के पास व्यवस्था की है वहां पर भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमा को रखकर आरती के पश्चात नगर पालिका टीम के द्वारा कृत्रिम विसर्जन कुंड में जिसका विसर्जन नगर पालिका अमला के द्वारा किया जाएगा मुख्य नगर पालिका अधिकारी के निर्देश अनुसार विसर्जन स्थल पहुंच मार्गों की साफ सफाई उपरांत चूना लाइन की व्यवस्था की जाएगी
निरीक्षण के दौरान तहसीलदार महोदय हेमंत शर्मा, मंडीदीप थाना प्रभारी रंजीत सराठे, सब इंजीनियर श्री अभिषेक बाथम, स्वच्छता निरीक्षक श्री जावेद खान, स्वच्छता टीम की उपस्थिति में की गई इस सफाई कार्रवाई में स्वच्छता नोडल श्री सतीश सहायक नोडल श्री मयूर तथा सफाई दल सक्रिय रूप से शामिल रहा।
नगर पालिका ने नगरवासियों से अपील की है कि स्वच्छ और स्वस्थ मंडीदीप बनाने में सहयोग दें और गणेश प्रतिमा विसर्जन हेतु बनाए गए कृत्रिम कुंड का ही उपयोग करें।