मध्य प्रदेश
ऋषि पंचमी पर नाग पटा पूजन संपन्न

संवाददाता अवधेश चौकसे
सालीचौका (नरसिंहपुर)। ऋषि पंचमी पर्व के अवसर पर परंपरागत रूप से लीला वर्मा के निवास स्थित श्री सिद्ध दिवाले पर श्री नागदेवता का पटा भरण एवं पूजन संपन्न हुआ।
पूजन हवन का संचालन पंडा कुबेर सिंह बघेले द्वारा किया गया। इसके पश्चात परंपरागत भजनों और गीतों की प्रस्तुति हुई। इस दौरान अनेक श्रद्धालुओं पर नागदेवता के भाव (मेहर भन्नी) आए और उन्होंने कान फूंककर भक्तों को कुदरु की दुहाई दी।
भक्तों की भीड़ और आस्था
बड़ी संख्या में उपस्थित भक्तों ने नागदेवता के समक्ष अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए प्रार्थना की। पंडा जी द्वारा श्रद्धालुओं की समस्याओं के समाधान के उपाय भी बताए गए।
धार्मिक परंपरा का निर्वाह
इस अवसर पर नागदेवता के पटा एवं देवस्थान पर नारियल की भेंट अर्पित कर भक्तों ने अपनी आस्था प्रकट की। कार्यक्रम का समापन श्रद्धा और भक्ति के माहौल के बीच हुआ।