ऊकरी में कीर समाज की स्वागत सभा सम्पन्न, युवाओं को जिम्मेदारी देने का संकल्प

नरसिंहपुर/चीचली। विकासखंड चीचली के ग्राम ऊकरी में स्वराज कीर समाज विकास संघ के नेतृत्व में युवा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश कीर के प्रथम आगमन पर भव्य स्वागत सभा आयोजित की गई। ग्राम में रैली निकालकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
सरकार से व्यवसाय पुनः दर्ज करने की मांग
सभा के मुख्य वक्ता, समाज के क्रांतिकारी नेता और पूर्व युवा प्रदेश अध्यक्ष मिस्टर कीर ने कहा कि सरकार ने कीर समाज का पारंपरिक व्यवसाय, जो पहले 21 नंबर पर दर्ज था, उसे बदलकर 12 नंबर कर दिया है, जो गलत है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि “समाज का व्यवसाय परिवर्तन कराकर रहेंगे, इसके लिए गांव-गांव जाकर सक्रिय युवाओं को जिम्मेदारी दी जाएगी। आवश्यकता पड़ी तो धरना-प्रदर्शन और आंदोलन भी किया जाएगा। जब तक समाज का व्यवसाय पुनः दर्ज नहीं होता, चैन से नहीं बैठेंगे।”
शिक्षा पर जोर
सभा को संबोधित करते हुए पूर्व जिलाध्यक्ष खेतसिंह कीर ने कहा कि समाज की उन्नति और प्रगति के लिए बच्चों को शिक्षा देना सबसे आवश्यक है। इसी विचार को आगे बढ़ाते हुए बंदी प्रसाद कीर, रूपसीग कीर और राजकुमार कीर ने भी समाज के उत्थान के लिए अपने विचार व्यक्त किए।
युवाओं को आगे लाने का वादा
कार्यक्रम के अंत में युवा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश कीर ने ग्रामवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नरसिंहपुर जिले के युवाओं को संगठन के माध्यम से आगे बढ़ाया जाएगा। समाज की हर समस्या का समाधान संगठन के बैनर तले किया जाएगा।
उपस्थित जनसमूह
मंच का संचालन सुरेश कीर ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख रूप से पूर्व सरपंच कोदूलाल कीर, केवल पटैल, बंदीप्रसाद कीर, उप सरपंच जगदीश कीर, श्री हक्का कीर, बलीराम कीर, कछेदी कीर, खडगराम कीर, मटरू पटैल, प्रेम पटेल, नेतराम कीर, हक्कू कीर, संतोष कीर, कोमल कीर, महेश कीर, नरेश कीर, कलेश कीर, भागचंद कीर, नीलेश कीर, गोलू कीर, राजेश कीर आदि शामिल रहे।
युवा टीम से मुलचंद कीर, रज्जन कीर, मोहन कीर, आमोल कीर, उमेश कीर, प्रेमनारायण बंटी कीर, लक्ष्मण कीर, रामकुमार कीर, चेनसिंग कीर, अनिल कीर, विनोद कीर, पवन कीर, दीपक कीर, मंगल कीर, कमलेश कीर, नीलेश कीर समेत बड़ी संख्या में युवाओं और मातृशक्ति ने उपस्थिति दर्ज की।