मध्य प्रदेश
उपथाना सालीचौका में शांति समिति की बैठक आयोजित, त्योहारों को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील

संवाददाता अवधेश चौकसे
सालीचौका (नरसिंहपुर)। आगामी त्योहारों – गणेश उत्सव विसर्जन, ईद मिलादुन्नबी और अन्य पर्वों को लेकर उपथाना सालीचौका परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि, समाज के विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
प्रशासन की प्रमुख हिदायतें
बैठक में त्योहारों को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से मनाने के लिए कई दिशा-निर्देश जारी किए गए:
- त्योहारों के दौरान विद्युत और सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
- पीओपी (प्लास्टर ऑफ पेरिस) की मूर्तियां वर्जित रहेंगी।
- विद्युत लाइनों के नीचे पंडाल नहीं बनाए जाएंगे।
- गणेश उत्सव समितियों के लिए टीसी कनेक्शन लेना अनिवार्य होगा।
- गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन हेतु दुधी नदी में विसर्जन कुंड तैयार किया जाएगा।
- डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा, शिकायत मिलने पर डीजे जप्त कर प्रशासनिक कार्रवाई होगी।
सौहार्द और सामूहिक सहयोग पर जोर
बैठक में प्रशासन ने सभी समाजों से अपील की कि वे धार्मिक सौहार्द बनाए रखते हुए त्योहारों को शांतिपूर्ण और सामूहिक सहयोग के साथ मनाएं।
बैठक में स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग, नगर परिषद के अधिकारी, गणेश उत्सव समितियों के सदस्य और मुस्लिम समाज के प्रतिनिधि शामिल हुए।







