राष्ट्रीय

उत्तराखंड में कुदरत का कहर! बादल फटा, 3 गांव तबाह – कई लोग लापता

देहरादून/चमोली। देवभूमि उत्तराखंड एक बार फिर कुदरत के कहर से दहलीज रही है। चमोली जिले के नंदानगर घाट क्षेत्र में बुधवार देर रात बादल फटने से भारी तबाही मची। गुरुवार सुबह तक तेज बरसात और मलबा गिरने से कुंतरी और धुर्मा गांव समेत 3 गांव प्रभावित हुए। अब तक 6 घर पूरी तरह से मलबे में दब गए हैं, जबकि 10 से अधिक लोगों के लापता होने की आशंका है।

एनडीआरएफ और एसडीआरएफ मौके पर

आपदा की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचे और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। अब तक 2 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है, जबकि कई पशु भी बाढ़ और मलबे की चपेट में आकर मारे गए। मौके पर मेडिकल टीमें और तीन एम्बुलेंस भेजी गई हैं।

डीएम ने दी जानकारी

चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि नंदानगर के कुंत्री लंगाफली वार्ड में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा –
“अब तक 6 घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त मिले हैं। 2 लोगों को बचा लिया गया है और अन्य लापता लोगों की तलाश जारी है। राहत और बचाव कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है।”

मौसम विभाग का अलर्ट

मौसम विभाग ने राज्यभर में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। देहरादून, ऋषिकेश, पौड़ी गढ़वाल, उत्तरकाशी और हरिद्वार समेत कई जिलों में अगले 24 घंटे तक मूसलाधार बारिश की आशंका जताई गई है।
प्रशासन ने संवेदनशील इलाकों पर नजर रखने और नदी किनारे बसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है।

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!