उज्जैन शिप्रा नदी हादसा : कार नदी में गिरी, TI अशोक शर्मा का शव मिला, SI और महिला कॉन्स्टेबल की तलाश जारी
एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और होमगार्ड की टीमें बोट और ड्रोन से कर रहीं सर्चिंग

उज्जैन।
उज्जैन में बड़ा हादसा उस समय हुआ जब शिप्रा नदी के ब्रिज से एक कार गिर गई। कार में तीन पुलिसकर्मी सवार थे। हादसे के बाद रेस्क्यू टीमों ने सर्चिंग शुरू की और रविवार सुबह **कार से पुलिस यूनिफॉर्म में एक शव बरामद किया गया। शव की पहचान उन्हेल थाना प्रभारी (TI) अशोक शर्मा के रूप में हुई है।
कार में उनके साथ सब-इंस्पेक्टर (SI) मदनलाल और महिला कॉन्स्टेबल आरती पाल भी सवार थीं। फिलहाल दोनों की तलाश जारी है।
हादसे का कारण और जांच
एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि तीनों पुलिसकर्मी उज्जैन से नागदा जा रहे थे। वे गुराड़िया सांगा गांव में एक महिला के लापता होने के केस की जांच करने निकले थे।
रात लगभग डेढ़ बजे हादसा होने के बाद अंधेरा बढ़ने से रेस्क्यू अभियान रोकना पड़ा था। सुबह 6 बजे से एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और होमगार्ड की टीमें बोट और ड्रोन की मदद से कार व लापता पुलिसकर्मियों की तलाश में जुटी हैं।