इटारसी स्टेशन पर भिखारियों का आतंक, यात्रियों से झगड़ा और मारपीट

संवाददाता सनी लालवानी इटारसी
Itarsi News: इटारसी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को परेशान करने वाले भिखारियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। सोमवार 15 सितंबर 2025 को दोपहर करीब 12 बजे स्टेशन के नए ओवरब्रिज (जीआरपी थाने के सामने) पर दो महिला भिखारियों के बीच जमकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ने एक-दूसरे के बाल पकड़कर मारपीट शुरू कर दी।
सफाई कर्मचारियों की कोशिश नाकाम
स्टेशन पर मौजूद सफाई कर्मचारियों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन मारपीट रोकने में नाकाम रहे। इस दौरान यात्री भी डरे-सहमे नज़र आए और वहां अफरातफरी का माहौल बन गया।
पुलिस की गैरमौजूदगी पर सवाल
मारपीट की घटना ठीक जीआरपी थाने के सामने हुई, लेकिन मौके पर कोई पुलिसकर्मी नहीं पहुंचा। यात्रियों ने सवाल उठाया कि आखिर स्टेशन परिसर में गश्त करने और सुरक्षा सुनिश्चित करने वाली पुलिस कहां थी।
यात्रियों की परेशानी
स्थानीय यात्रियों का कहना है कि ये भिखारी रोजाना स्टेशन पर भीख मांगते हैं और अक्सर लोगों को परेशान करते हैं। कई बार ये लोग गाली-गलौज और झगड़े पर उतर आते हैं। यात्रियों ने जीआरपी से मांग की है कि इन लोगों की पहचान कर इन्हें तुरंत स्टेशन से हटाया जाए, ताकि स्वच्छ और सुरक्षित माहौल बन सके।







