इटारसी: रॉयल सिटी कॉलोनी में रास्ते पर अवैध निर्माण, निवासियों ने कलेक्टर से की शिकायत

संवाददाता सनी लालवानी इटारसी
इटारसी (नर्मदापुरम)। शहर की रॉयल सिटी कॉलोनी, सनखेड़ा नाका के पास रास्ते पर हो रहे अवैध निर्माण को लेकर विवाद बढ़ गया है। कॉलोनी के निवासियों ने कलेक्टर नर्मदापुरम, एसडीओ और तहसीलदार को आवेदन देकर रास्ता बहाल करने और अवैध निर्माण रोकने की मांग की है।
आवेदकों कृपेश यादव, ईशान अग्रवाल, रूवी अग्रवाल और अमित जायसवाल का कहना है कि रॉयल सिटी कॉलोनी एक टीएनसीपी अप्रूव्ड कॉलोनी है, जिसके नक्शे में रास्ते की भूमि सुरक्षित है। इसके बावजूद दशमेश कॉलोनी निवासी अमरजीत सिंह चावला ने बिना किसी अनुमति के रास्ते पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया है और वहां निर्माण सामग्री भी एकत्रित कर ली है।
निवासियों ने आरोप लगाया कि मना करने पर अमरजीत सिंह चावला ने धमकी भरे लहजे में कहा कि वह किसी भी हालत में निर्माण करेगा। लोगों का कहना है कि यदि यह निर्माण नहीं रोका गया तो कॉलोनी में आने-जाने का मुख्य रास्ता अवरुद्ध हो जाएगा और कई प्लॉटधारक प्रभावित होंगे।
कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी को सौंपे गए आवेदन में निवासियों ने तत्काल प्रभाव से अवैध निर्माण रुकवाने और रास्ते को पुनः बहाल करने की मांग की है। अब प्रशासन की कार्रवाई का सभी को इंतजार है।