इटारसी रेलवे स्टेशन से मिली खंडवा की लापता युवती दिशा महेसकर, जीआरपी ने सुरक्षित किया सुपुर्द
खंडवा की लापता युवती दिशा महेसकर को इटारसी रेलवे स्टेशन से जीआरपी पुलिस ने बरामद किया। टीम ने परिजनों की मौजूदगी में युवती को खंडवा पुलिस को सुपुर्द किया।

संवाददाता सनी लालवानी
इटारसी/खंडवा, 7 अक्टूबर 2025।
थाना कोतवाली खंडवा के गुम इंसान क्र. 129/2025 में दर्ज लापता युवती दिशा महेसकर (उम्र 19 वर्ष) को पुलिस ने इटारसी रेलवे स्टेशन परिसर से सकुशल बरामद कर लिया है।
थाना कोतवाली खंडवा से मंगलवार को दूरभाष के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि गंजबाजार घासपुरा निवासी दिशा महेसकर को इटारसी रेलवे स्टेशन के आस-पास देखा गया है। सूचना मिलते ही जीआरपी इटारसी की टीम सक्रिय हुई।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
सूचना पर से प्रधान आरक्षक सुधीर, महिला आरक्षक स्वाती, आरक्षक अमित कुशवाहा, आरक्षक सुमित और आरक्षक निखलेश मंडल की टीम गठित कर स्टेशन परिसर में तलाशी अभियान चलाया गया।
गुमशुदा युवती की बुआ सलोनी पूर्विया और फूफा रवि पूर्विया भी पुलिस के साथ तलाश में शामिल हुए।
पुलिस टीम ने दिशा को प्लेटफॉर्म नंबर 4/5 पर पाया, जहाँ उसकी पहचान परिजनों द्वारा की गई।
महिला को जीआरपी महिला डेस्क में रखा गया सुरक्षित
खंडवा पुलिस टीम के पहुंचने तक युवती को जीआरपी थाना इटारसी की महिला डेस्क में सुरक्षा के तहत रखा गया।
बाद में एएसआई प्रकाश, प्रधान आरक्षक नितिन और महिला आरक्षक निशा के इटारसी पहुंचने पर दिशा महेसकर को खंडवा पुलिस को विधिवत सुपुर्द किया गया।
पुलिस ने जताई सतर्कता और आभार
जीआरपी इटारसी ने सूचना देने वाले व्यक्ति का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि साझा सतर्कता और त्वरित समन्वय से ही युवती को सुरक्षित बरामद किया जा सका।
पुलिस ने अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति रेलवे स्टेशन या सार्वजनिक स्थलों पर संदिग्ध अवस्था में किसी को देखता है, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।