इटारसी में सिंधी समाज और अपोलो सेज हॉस्पिटल ने लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर, भाजपा नगर अध्यक्ष राहुल चौरे ने किया शुभारंभ
इटारसी में सिंधी समाज और अपोलो सेज हॉस्पिटल ने निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर आयोजित किया। भाजपा नगर अध्यक्ष राहुल चौरे ने किया शुभारंभ।

संवाददाता सनी लालवानी
इटारसी।
पूज्य पंचायत सिंधी समाज एवं अपोलो सेज हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष श्री राहुल चौरे ने दीप प्रज्वलन कर किया।
कार्यक्रम में पूज्य पंचायत के अध्यक्ष धर्मदास मिहानी, पूर्व अध्यक्ष मोहनलाल मोरवानी, मोहनलाल चेलानी, कार्यकारी अध्यक्ष कैलाश नवलानी, उपाध्यक्ष श्रीचंद खुरानी, अर्जुनदास नवलानी, सहकोषाध्यक्ष ओम सोनी, समाजसेवी संजय मिहानी सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष राहुल चौरे ने भी अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। पूज्य पंचायत की ओर से श्री चौरे का सम्मान स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया गया।
शिविर में उपस्थित चिकित्सकों ने नागरिकों को स्वास्थ्य संबंधी परामर्श दिया और नियमित जांच की आवश्यकता पर बल दिया।
यह आयोजन समाजसेवा और स्वास्थ्य जागरूकता का एक उत्कृष्ट उदाहरण रहा, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लेकर लाभ उठाया।