इटारसी में सांसद दर्शन सिंह ने दुकानदारों से की भेंट, NextGenGST पर हुई सार्थक चर्चा

संवाददाता सनी लालवानी
इटारसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रहे “GST मिला उपहार, धन्यवाद मोदी सरकार” अभियान के अंतर्गत आज सांसद दर्शन सिंह इटारसी बाजार पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने स्थानीय दुकानदारों से भेंट कर NextGenGST के महत्व और उसके लाभों पर विस्तार से चर्चा की।
सांसद ने बताया कि सरकार का उद्देश्य जीएसटी प्रणाली को और अधिक पारदर्शी, सरल और व्यवसायियों के हित में उपयोगी बनाना है। नई प्रणाली से न केवल कारोबारियों को आसानी होगी, बल्कि उपभोक्ताओं को भी गुणवत्तापूर्ण सेवाएं समय पर मिल सकेंगी।
स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा देने का आह्वान
चर्चा के दौरान सांसद दर्शन सिंह ने दुकानदारों और व्यापारियों से स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा देने की अपील की। उन्होंने कहा कि “स्वदेशी अपनाकर हम न केवल अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूत बना सकते हैं बल्कि स्थानीय कारीगरों और छोटे उद्योगों को भी सशक्त कर सकते हैं।”
कार्यकर्ताओं की रही मौजूदगी
इस कार्यक्रम में किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष योगेंद्र राजपूत, मंडल अध्यक्ष राहुल चौरे, पूर्व मंडल अध्यक्ष जोगिंदर सिंह समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि केंद्र सरकार की नीतियां देश को आत्मनिर्भर भारत की दिशा में आगे बढ़ा रही हैं।
बाजार में दिखा उत्साह
सांसद के आगमन पर इटारसी बाजार के दुकानदारों और व्यापारियों में उत्साह देखने को मिला। व्यापारियों ने सांसद से अपने सुझाव साझा किए और NextGenGST की प्रक्रिया को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी।