इटारसी में मंत्री उदय प्रताप सिंह का भव्य स्वागत, कार्यकर्ताओं में उत्साह

संवाददाता सनी लालवानी इटारसी
इटारसी। एक दिवसीय दौरे पर आए मध्यप्रदेश के शिक्षा एवं परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह का शहर में कार्यकर्ताओं ने ऐतिहासिक स्वागत किया। जिंद बाबा के पास गाड़ियों के काफिले के साथ भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे और शहर में उनके प्रवेश पर फूल-मालाओं, आतिशबाजी और ढोल-ढमाकों से उनका अभिनंदन किया गया।
पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सुधा राजेंद्र अग्रवाल के निवास पर मंत्री सिंह का विशेष स्वागत किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष कल्पेश अग्रवाल और सुधा अग्रवाल ने उन्हें मोमेंटो, शाल और श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया।
कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। स्वागत कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता संदेश पुरोहित, शैलेंद्र दीक्षित, निर्मल राजपूत, नगर पालिका उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत, दीपक अग्रवाल, राहुल सोलंकी, उमेश पटेल, कुलदीप रावत, जोगिंदर सिंह गोलू मालवीय, जागृति भदौरिया, सतीश सांवरिया, मांगीलाल मालपानी, बिरजू गौर, आनंद ऊंटवाल, सुदन पटेल, हरीश चौधरी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इसके बाद मंत्री सिंह ने शहर के विभिन्न गणमान्य नागरिकों के निवास पर पहुंचकर भेंट और श्रद्धा सुमन अर्पित किए। वे तीसरी लाइन में स्व. कावेरी देवी अग्रवाल के निवास, सातवीं लाइन में पंकज गोयल के घर, वरिष्ठ भाजपा नेता दीपक अग्रवाल के घर तथा व्यवसायी निपुण गोटी के निवास पर पहुंचे।
मंत्री सिंह ने प्रसिद्ध भजन गायिका अनीता खंडेलवाल के निवास पर भी पहुंचकर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर विधायक डॉ. सीताशरण शर्मा और नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे भी उपस्थित थे।