इटारसी में पैराशूट ऑयल के नकली माल पर बड़ी कार्रवाई, कंपनी प्रतिनिधियों ने पुलिस के साथ की छापेमारी
इटारसी में मेरिको इंडिया लिमिटेड ने पुलिस के साथ नकली पैराशूट कोकोनट ऑयल के खिलाफ कार्रवाई की। मुंबई हाई कोर्ट के आदेश पर हुई छापेमारी में नकली माल जब्त, दोषियों पर तीन साल की सजा का प्रावधान।

संवाददाता सनी लालवानी
इटारसी। मुंबई हाई कोर्ट के आदेश पर मेरिको इंडिया लिमिटेड बॉम्बे की टीम ने इटारसी शहर में पैराशूट कोकोनट ऑयल के नकली प्रोडक्ट के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की है। कंपनी के पांच प्रतिनिधि, कोर्ट कमिश्नर हर्षवर्धन जोशी और इटारसी थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने कई थोक और खुदरा व्यापारियों के यहां छापे मारे।
कार्रवाई के दौरान कुछ स्थानों से नकली पैराशूट कोकोनट ऑयल जप्त किया गया। कंपनी अधिकारियों ने व्यापारियों को चेतावनी दी कि भविष्य में किसी भी प्रकार का नकली पैराशूट ब्रांड का माल न रखें और न ही बेचें।
कोर्ट आदेश पर हुई संयुक्त कार्रवाई
मुंबई हाई कोर्ट में पैराशूट ब्रांड के नकली उत्पादों को लेकर मामला दर्ज था, जिसके तहत न्यायालय ने मेरिको कंपनी को देशभर में नकली उत्पादों की जांच और जब्ती की अनुमति दी थी।
इस आदेश के पालन में इटारसी शहर में मेरिको की टीम ने पुलिस बल के साथ मिलकर कार्रवाई की।
कंपनी के प्रतिनिधियों ने बताया कि यह अभियान ब्रांड की साख और उपभोक्ताओं की सुरक्षा को बनाए रखने के लिए चलाया जा रहा है।
दोषी व्यापारियों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी
मेरिको इंडिया लिमिटेड के अधिकारियों ने कहा कि यदि इस कार्रवाई के बाद भी कोई व्यापारी नकली पैराशूट प्रोडक्ट बेचते हुए पाया गया, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इसमें कम से कम तीन साल की सजा का प्रावधान है।
पुलिस और कंपनी प्रतिनिधियों ने व्यापारियों को जागरूक किया कि वे असली और नकली पैराशूट ऑयल की पहचान करें और विश्वसनीय स्रोतों से ही माल खरीदें।